[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 7 अगस्त तक बना रहेगा बारिश का मौसम

August 6, 2019 9:06 AM | Skymet Weather Team

दिल्ली में हाल के दिनों में कई बार ऐसा हुआ कि बारिश के लिए मौसम अनुकूल होते हुए भी सिर्फ छिटपुट बारिश हुई। लेकिन जैसा अनुमान लगाया गया था कि 5 अगस्त से 7 अगस्त के बीच दिल्ली और एनसीआर के शहरों में कई जगहों पर बारिश का मौसम बना रहेगा, 5 अगस्त को छिटपुट वर्षा हुई थी लेकिन मंगलवार, 6 अगस्त की सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है।

Read article in English: HEAVY MONSOON RAINS LEAD TO TRAFFIC CONGESTION IN MANY AREAS OF DELHI AND NCR, MORE SHOWERS LIKELY

बारिश की शुरुआत पश्चिमी दिल्ली, गुड़गांव तथा पश्चिमी फरीदाबाद से हुई। धीरे-धीरे यह बादल मध्य दिल्ली को पार करते हुए फरीदाबाद के बाकी हिस्सों, पूर्वी दिल्ली और नोएडा तथा गाजियाबाद पर पहुँच गए। बारिश का यह सिलसिला 7 बजे से शुरू हुआ है जो 11 बजे तक जारी रह सकता है।

हालांकि बादल हरियाणा की तरफ से आए हैं इसलिए दिल्ली के पश्चिमी और मध्य भागों में जितनी बारिश हुई है या गुड़गांव तथा फरीदाबाद के पश्चिमी हिस्सों में जितनी वर्षा रिकॉर्ड की गई है उससे कम वर्षा की उम्मीद पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में है। लेकिन दिल्ली के दक्षिण से होकर गुजर रही मॉनसून की अक्षीय रेखा और पंजाब के पास बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते हवाओं में पर्याप्त नमी बनी हुई है इसी कारण बारिश होने और मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है।

हमारा अनुमान है कि 7 अगस्त तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में इसी तरह से रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी रहेगी उसके बाद 8 से 10 अगस्त के बीच मौसम शुष्क हो जाएगा।

मॉनसून वर्षा के इस ब्रेक के बाद 11 अगस्त से फिर से मौसम बदलेगा और दिल्ली-एनसीआर में वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। दिल्ली में इस बार मॉनसून का बहुत ही संतुलित रूप देखने को मिला है। सामान्य से लगभग 35% कम वर्षा दिल्ली में रिकॉर्ड की गई है।

Image credit: Youtube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES