राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कल यानि 26 जुलाई को अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान, पालम में 16 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून ट्रफ रेखा दक्षिणी दिल्ली के भागों से होते हुए गुजर रही है। इसके कारण, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिमी भारत के उत्तरी मैदानी भागों में पूर्वी हवाओं के साथ नमी में बढोत्तरी बनी हुई है। इसके कारण दिल्ली-एनसीआर के कुछ भागों में आज यानि 27 जुलाई को भी गरज के साथ रुक-रुककर बारिश जारी रहने के आसार हैं। इसके अलावा यहां आसमान में बादल बने रहने के साथ मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है।
इसके बाद, 28 जुलाई को मॉनसून ट्रफ रेखा दक्षिणी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके कारण 28 से 30 जुलाई के बीच मौसम शुष्क बना रह सकता है। जिसके कारण आसमान में आंशिक बाढ़ल बने रहने के साथ इन इलाकों में तापमान एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। हालांकि एक-दो स्थानों में बारिश की हल्की फुहारें देखने को मिल सकती है।
2 दिनों के अंतराल के बाद, मॉनसून ट्रफ रेखा पुनः उत्तरी दिशा की ओर बढ़ने के आसार है। इसके कारण, 30 जुलाई की शाम को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आसमान में घने बादल तथा तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।
Also Read In English: After a short spell today, rains to seize over Delhi by tomorrow
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 31 जुलाई से 2 और 3 अगस्त तक इन इलाकों में रुक-रुककर गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। इससे मौसम सुहावना होने के आसार हैं।
Image Credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।