राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मई के अंतिम दिनों और जून के शुरुआती दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
हालांकि वर्तमान में यहां प्रभावी हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी से बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गयी है। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हुई है। लेकिन हवाओं के इस बदलाव के कारण इन क्षेत्रों में नमी की मात्रा बढ़ गयी है। इसके कारण दिल्ली में मौसम उमस भरा हो सकता है।
स्काइमेट का अनुमान है कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र समेत गंगा के सम्पूर्ण मैदानी क्षेत्रों में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी मध्यम हवाएं जारी रह सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा भी फैली हुई है। जिसके चलते आने वाले 2-3 दिनों के दौरान दिल्ली के आसपास एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
हालांकि यह गतिविधयां छिटपुट और कुछ स्थानों तक ही सीमित रहेगी। इसलिए दिल्लीवालों को गर्म और उमस भरे मौसम से राहत मिलने की कोई ख़ास उम्मीद नहीं है।
Also Read In English: Mild dust storm may give short term relief from heat in Delhi and NCR
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश की यह गतिविधियां तीव्रता में कम होने के साथ-साथ महज़ एक-दो स्थानों पर ही प्रभावी रहेंगी। इसके अलावा इन गतिविधियों के होने की संभावना भी कम है। अतः स्काइमेट का अनुमान है कि धूलभरी आंधी और गरज के साथ तेज़ बारिश के रूप में होने वाली प्री-मानसून गतिविधियां दिखने की उम्मीद नहीं है।
Image Credit: cnn.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।