दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम के बीच रविवार की सुबह कहीं-कहीं हल्की बूँदाबाँदी देखने को मिली। रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में लोगों के चेहरे खिल उठे जब अचानक घने बादल दिखाई दिए। उम्मीद जगी कि कुछ अच्छा बदलाव मौसम में आएगा। बदलाव आया तो लेकिन यह क्षणिक बदलाव था। उसके बाद फिर से बादल हट गए और तेज़ धूप का प्रभाव बढ़ गया।
इससे पहले दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग़ाज़ियाबाद में पिछले कई दिनों से मौसम बेहद गर्म और शुष्क बना हुआ है। यही कारण है कि एक-दो स्थानों पर लू जैसी स्थितियां भी देखने को मिलीं। लगातार जारी शुष्क मौसम के कारण हवा में धूल के कणों की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
दिल्ली-एनसीआरमें मॉनसून के आने तक मौसम में बहुत व्यापक बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं है। हालांकि इस दौरान आँधी चलने और छिटपुट बारिश यह कहीं-कहीं बूँदाबाँदी की संभावना से इंकार नहीं कर सकते। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रह सकता है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर से होते हुए एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। इस मौसमी सिस्टम के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद औरग़ाज़ियाबादमें अगले 4 से 5 दिनों के दौरान दोपहर और शाम के समय तेज़ हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं। एक-दो स्थानों में गरज के साथ छिटपुट बारिश भी देखने को मिल सकती हैं।
Also Read In English: Dust storm and rain likely in Delhi, Noida, Gurugram and Faridabad during the coming days
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों पर बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण अगले हफ्ते के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंदक्षिण-पश्चिमी मॉनसून 2019 का आगमनहोने की उम्मीद है।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।