[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में जल्द प्रचंड होगा प्रदूषण, पंजाब-हरियाणा में जलती पराली से बिगड़ेंगे हालात

October 20, 2019 6:18 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से पिछले दो दिनों के दौरान कुछ राहत मिली थी। प्रदूषण में कमी इसलिए आई थी क्योंकि हवाएँ तेज़ हुई थीं और हरियाणा-पंजाब के साथ उत्तरी दिल्ली तथा एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी। स्थितियों में अब बदलाव दिखाई दे रहा है। रविवार, 20 अक्टूबर को फिर से वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली के प्रदूषण पर नज़र रखने वाली सरकारी संस्था सफर के अनुसार दिल्ली में रविवार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 259 तक पहुँच गया। अलग-अलग क्षेत्रों में अगर देखें तो सबसे ज़्यादा प्रदूषण रहा चाँदनी चौक और मथुरा रोड पर। चाँदनी चौक में पीएम 10 का स्तर 497 और पीएम 2.5 का 461 तक पहुँच गया। मथुरा रोड पर यह क्रमशः 219 और 301 रहा। जबकि नोएडा, गाज़ियाबाद, द्वारका, पालम, दिल्ली विश्वविद्यालय और पूसा सहित बाकी भागों में स्थिति संतोषजनक रही।

Read English Version: No hope for Delhi pollution to subside, stubble burning in surrounding states to worsen the situation

हमारा अनुमान है कि कल प्रदूषण काफी बढ़ जाएगा। सफर का आंकलन है कि कल दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 या इससे भी ऊपर पहुँच सकता है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की राय भी यही है क्योंकि मौसमी स्थितियाँ प्रदूषण में इज़ाफ़े का ही इशारा कर रही हैं।

इस समय राजस्थान पर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है और एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से आगे जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में हवाएँ पश्चिमी या उत्तर-पश्चिमी दिशा से आएंगी। इन हवाओं के साथ पंजाब-हरियाणा के खेतों में जलायी जा रही पराली का धुआँ भी राजधानी दिल्ली और नोएडा, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम के आसमान पहुंचेगा।

पराली का धुआँ दिल्ली-एनसीआर के स्थानीय प्रदूषण तत्वों में मिलकर स्थिति को और खराब करेगा। स्थानीय प्रदूषण तत्वों में सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों का धुआँ, निर्माण स्थलों से उठने वाली धूल और उद्योगों से निकलने वाला प्रदूषण शामिल है। आने वाले दिनों में हवाओं के रफ्तार भी कम होगी जिससे प्रदूषण साफ नहीं हो पाएगा। प्रदूषण आमतौर पर तभी दूर जाता है जब तेज़ी से हवा चले या अच्छी बारिश हो।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 23 और 24 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। लेकिन सभी स्थानों पर एक साथ बारिश नहीं होगी और इसकी तीव्रता भी कम रहेगी जिससे यह बारिश प्रदूषण के प्रकोप से राहत दिलाने में नाकाम रहेगी।

23 अक्टूबर से वायु गुणवत्ता और ख़राब होने की संभावना है क्योंकि उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में पर एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES