[Hindi] दक्षिणी राज्यों के लिए दिसंबर की शुरुआत भी बारिश के साथ

November 30, 2015 5:49 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान और अधिक वर्षा की गतिविधियों की संभावना है। इस दौरान बारिश की तीव्रता सबसे अधिक तमिलनाडु और दक्षिणी तटवर्ती आंध्र प्रदेश में होगी। जबकि प्रायद्वीपीय भारत के अंदरूनी भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

प्रायद्वीपीय भारत के सभी 5 डिवीजनों में उत्तर-पश्चिमी मॉनसून 24 नवंबर तक बहुत अधिक सक्रिय बना रहा। इस दौरान तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के लगभग सभी भागों में अपेक्षा से काफी अधिक बारिश दर्ज की गई। 24 नवंबर के बाद से दक्षिणी राज्यों में बारिश की गतिविधियों में कमी आई थी और बारिश का दायरा तमिलनाडु के तटीय भागों तक सिमट गया था।

हालांकि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों में बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते इन भागों में एक बार फिर से बारिश तेज़ हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान वर्षा का सबसे अधिक प्रभाव तमिलनाडु में रहा।

स्काइमेट के पास उपलब्ध बारिश के आंकड़ों के अनुसार रविवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर में 68 मिलीमीटर और कुड्डालोर में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य तटीय जिलों पंबन और चेन्नई में क्रमशः 42 मिमी और 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। राज्य के भीतरी भागों में भी अच्छी वर्षा देखने को मिली है। मदुरई में 50 मिमी, कोडाइकनाल में 51 मिमी और तिरुचिरापल्ली में 30 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इसी दौरान रायलसीमा के तिरुपति में 35 मिमी और कुरनूल में 8 मिमी वर्षा हुई। तटीय आंध्र प्रदेश के भागों में भी अच्छी बारिश की गतिविधियां हुई हैं। आंकड़ों में देखें तो नेल्लोर में 21 मिमी, श्रीहरिकोटा में 19 मिमी और काकीनाड़ा में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

केरल के भी कुछ हिस्सों में उत्तर-पूर्वी मॉनसून के प्रभाव से बारिश देखने को मिली। राज्य के कोची शहर में 17 मिलीमीटर बारिश हुई तो केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कर्नाटक में बारिश अपेक्षाकृत कम हुई है। राज्य की राजधानी बंगलुरु में रविवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान 3 मिलीमीटर बारिश हुई।

पूर्वी तटों पर सक्रिय उत्तर-पूर्वी मॉनसून के चलते बारिश के एक नए दौर से तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों में आम लोगों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं।

Image credit: tamil.oneindia.com

OTHER LATEST STORIES