[Hindi] घने बादलों से दिल्ली-एनसीआर में छाया अंधेरा

May 13, 2015 1:51 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली वालों के लिए बुधवार की सुबह सुहावना मौसम लेकर आई, जब धूलभरी आँधी के बाद गरज के साथ बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। मौसम में इस बदलाव ने गर्मी से राहत पहुंचाई है। स्काइमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक तेज़ हवा के झोकों और गरज के साथ बारिश कि गतिविधियां इसी तरह आज शाम तक जारी रह सकती हैं। हालांकि सुबह-सुबह चली धूलभरी आँधी के कारण वातावरण में धूल छा जाने से दिल्ली और आसपास के भागों में दृश्यता कुछ समय के लिए घट गई थी लेकिन बारिश होने के बाद वातावरण स्वच्छ हो गया। दिल्ली में पिछले दो दिनों से धूलभरी हवाएँ चल रही है जो राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से आती हैं।

स्काईमेट के अनुसार इस समय उत्तर भारत के पहाड़ी भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है जिससे दक्षिणी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना है, इससे प्री-मॉनसून बारिश की गतिविधियां उत्तर भारत में बढ़ गई हैं।

इन दोनों मौसमी परिवर्तनों के चलते उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी। दिल्ली में 43°C तक पहुँच चुका अधिकतम तापमान बीते दो दिनों में काफी नीचे आया है। मंगलवार को दिन में पारा घटकर 38.7°C तक आ गया था। आज भी हमें अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37°C से ऊपर नहीं जाएगा। दोपहर के आसपास बारिश की ये गतिविधि हो रही है इसके कारण दिन के शेष भागों में तापमान में और वृद्धि नहीं होगी। हालांकि अगले 48 घंटों के बाद पारा फिर से ऊपर का रूख करेगा क्योंकि एक ओर जहां पश्चिमी विक्षोभ उत्तर के पहाड़ों से आगे निकल जाएगा वहीं दूसरी ओर राजस्थान के दक्षिण में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी कमजोर हो जाएगा।

Image credit: topnews.in

 

OTHER LATEST STORIES