Skymet weather

[Hindi] अरब सागर में बना चक्रवात वायु, आज शाम तक ले सकता है भीषण रूप, गुजरात में अलर्ट जारी

June 11, 2019 11:26 AM |

 

Cyclone vayu

पूर्व-मध्य और उसके आसपास के दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के भागों पर बना डीप डिप्रेशन मंगलवार यानि 11 जून को चक्रवात वायु में बदल गया है। इस समय यह सिस्टम मुंबई से 650 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में लगभग 12.5 ° N और 70.9 ° E पर स्थित है और वेरावल से इसकी दुरी दक्षिण-पूर्वी दिशा में 850 किमी है।

मौसम जानकारों के अनुसार, इस समय विंड बैंड्स और व्यवस्थित हो रहे हैं। यहां तक कि, संभावित ट्रॉपिकल तूफान भी अनुकूल स्थिति से अत्यधिक अनुकूल मौसम स्थितियों की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण, 11 जून को शाम के दौरान 'वायु' के गंभीर चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है।

जैसे-जैसे यह सिस्टम उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। समुद्र की सतह का तापमान और बढ़ गया है और 30 -31 डिग्री सेल्सियस के बीच बन गया है। इसके अलावा, वर्टीकल विंड शियर भी कम है। पिछले 24 घंटों में संभावित साइक्लोन वायु के इतने तीव्र होने के पीछे का कारण यही तीन कारक है। चक्रवाती तूफ़ान 'वायु' की प्रगति में कोई कमी नहीं दिख रही।

यह भी पढ़ें: मुंबई बारिश: प्री-मॉनसूनी बारिश में तेजी, नज़दीक आ रहा संभावित चक्रवात वायु

वैज्ञानिक परिभाषा के अनुसार, यदि किसी भी मौसम प्रणाली की हवा की गति 55 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक बढ़ जाती है, तो इसे तीव्र बदलाव कहा जाता है। यानी कि उस प्रणाली की प्रगति तेजी से माना जाता है। बता दें कि, किसी भी मौसम प्रणाली की गति को उसकी हवा की गति और दबाव के आधार पर मापा जाता है। अधिक हवा की गति और कम दबाव कम का मतलब होता है कि उस मौसम प्रणाली की तीव्रता अधिक है।

आम तौर पर क्या होता है कि अगर कोई मौसम प्रणाली अरब सागर गहराई में विकसित होता है तो मौसम प्रणाली और गहरी होने लगती है। हालांकि, यह संभावित चक्रवात पश्चिमी तट के पास बना हुआ है और करीब 300 किमी की दूरी बनाए हुए है।

इस प्रणाली की सबसे ख़ास बात यह है कि ये गुजरात के सौराष्ट्र तट के पास काफी समय बिता रही है। संभावित चक्रवाती तूफान अगले 48-72 घंटों के लिए उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा में चलेगा, जो बाद में भारतीय समुद्र तटीय भागों के साथ चलने लगेगा ।

यह भी पढ़ें: मुंबई बारिश: भीषण बारिश की वजह से कई उड़ानें रद्द, कुछ को किया गया डाइवर्ट, थम गयी मुंबई की लाइफलाइन

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवात वायु सौराष्ट्र तट से ज्यादा करीब रहेगा। क्यूंकि जब यह अपनी कार्यप्रणाली बदलती है तो सिस्टम की गति धीमी हो जाती है और धीमी गति होने के कारण इसका सौराष्ट्र के पास ज्यादा समय बिताना होता है।

इन तमाम मौसमी प्रणाली को देखते हुए गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्यूंकि चक्रवात 'वायु' के कारण इस क्षेत्र में कुछ समय के लिए बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Image Credit:The Economic Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try