[Hindi] गुजरात और दीव के लिए खतरा, अति भीषण रूप लिया चक्रवात वायु, लगभग 3 लाख लोगों को कराया खाली

June 12, 2019 10:43 AM | Skymet Weather Team

12 जून की सुबह चक्रवात वायु ने अति भीषण रूप ले लिया। चक्रवाती तूफ़ान वायु के अति भीषण रूप को देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसी संभावनाएं है कि यह चक्रवात 13 जून की सुबह तक गुजरात के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा।

इससे पहले की चक्रवात वायु इस क्षेत्र में लैंडफॉल बनाये। सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने लगभग 3 लाख लोगों को गुजरात और दीव के प्रभावित होने वाले इलाके से निकाल कर दूसरे जगह पर भेजा गया है।

गुजरात के तटीय इलाके जैसे कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, दीव, गिर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर में चक्रवात के कारण नुकसान होने की आशंका है। 12 जून की शाम से पूर्वी-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर और गुजरात के तटीय इलाकों में समुद्र की हालत बहुत उभर-खाबड़ रहने की संभावना है।

नव नियुक्त केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह ने संबंधित राज्यों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जबकि, गुजरात और दीव में लगभग 39 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है और सेना की 34 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। साथ ही, भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई निगरानी भी की जा रही है। इस क्षेत्र में 24x7 कामकाज नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जा रहे हैं।

Also Read In English: 3 lakh people to be evacuated in Gujarat ahead of Very Severe Cyclone Vayu

चक्रवात के कारण गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दीव को एहतियाती कदम उठाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। ताकि, किसी भी इंसान की जान न जाए और इंफ्रास्ट्रक्चर का नुकसान कम से कम हो। इसके अलावा, प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी आवश्यक सेवाएं लैंडफॉल के पहले बहाल हो जाएं।

Image Credit: Deccan Herald

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES