[Hindi] अरब सागर में तूफान ‘महा’ बना अत्यंत भीषण चक्रवात, गुजरात पर 7 नवंबर को कर सकता है लैंडफॉल

November 4, 2019 11:58 AM | Skymet Weather Team

अरब सागर पर बना चक्रवाती तूफान महा अगले 24 घंटों तक प्रभावी बना रहेगा। इस समय इसकी क्षमता अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान की है और यह उत्तर-पश्चिमी दिशा में आज शाम तक आगे बढ़ता रहेगा। समुद्री स्थितियाँ इसके प्रभावी बनाए रखने के अनुकूल दिखाई दे रही हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज शाम से इसकी दिशा में कुछ बदलाव होगा और उत्तरी दिशा में आगे जाएगा। जबकि कल सुबह यानि 5 नवंबर की सुबह के समय यह अपनी दिशा बदलकर उत्तर-पूर्व में बढ़ना शुरू करेगा। इसके गुजरात के तटों की तरफ आने के साफ संकेत मिल रहे हैं।

हालांकि उत्तर-पूर्वी दिशा का रुख करने के बाद समुद्र में स्थितियाँ इसके अनुकूल नहीं रहेंगी जिससे यह कमजोर होना शुरू हो जाएगा। कमजोर होने के बावजूद जिस समय गुजरात के तटों पर हिट करेगा उस समय भी इसकी क्षमता चक्रवाती तूफान की बनी रहेगी।

हमारा आंकलन है कि तूफान महा 7 नवंबर की दोपहर के आसपास पोरबंदर और दीव के बीच लैंडफॉल कर सकता है। हालांकि गुजरात के तटीय जिलों में इसका प्रभाव कल शाम यानि 5 नवंबर की शाम से ही दिखाई देने लगेगा। तटों पर समुद्र में 12 से 15 फीट ऊंची लहरें उठेंगी। तटीय इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी।

तूफान महा जब 7 नवंबर को गुजरात पर हिट करेगा उस समय तटवर्ती जिलों देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और दमन व दीव में 100 किलोमीटर प्रतिघण्टे की गति से हवाएँ चलने और मध्यम से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुजरात में इसके प्रवेश करने के बाद भावनगर, बाटोड, नडियाड, भरूच, बड़ौदा, सूरत, नर्मदा, छोटा उदयपुर, गोधरा और दाहोद जैसे ज़िले भी इसके दायरे में आ सकते हैं। मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाके हो सकते हैं प्रभावित

Image credit: DailyMail

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES