[Hindi] कमजोर हुआ चक्रवात क्यांत, लेकिन तमिलनाडु में देगा अच्छी वर्षा

October 27, 2016 1:13 PM | Skymet Weather Team

तमिलनाडु में बीते कई दिनों से रूक-रूक कर वर्षा देखने को मिल रही है। हालांकि राज्य के लगभग सभी भागों में अच्छी वर्षा की प्रतीक्षा अभी भी बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ चक्रवाती तूफान क्यांत अब कमजोर हो गया है और डीप डिप्रेशन के रूप में दक्षिणी आंध्र प्रदेश की ओर दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होता रहेगा और आज रात तक इसके डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। अनुमान है कि जब यह सिस्टम दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय भागों के करीब पहुंचेगा तब तक यह और कमजोर होते हुए निम्न दबाव का रूप ले चुका होगा।

कमजोर होने के बावजूद संभावना है कि इस सिस्टम के प्रभाव से तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अधिकांश स्थानों पर 29 अक्टूबर को बारिश शुरू होगी। इन भागों में बारिश के 1 नवम्बर तक जारी रहने के आसार हैं। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की जा सकती है।

आमतौर पर इस समय तक चेन्नई सहित तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मॉनसून का आगमन हो जाता है और इन भागों में अच्छी बारिश इस मॉनसून के चलते शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार एक ओर प्रायद्वीपीय भारत से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की वापसी में देरी हो रही है, साथ ही उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आगमन में काफी विलंब हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान क्यांत के चलते यह देरी हुई है।

हालांकि अगले 2-3 दिनों में इस समुद्री तूफान का प्रभाव खत्म होने के साथ-साथ प्रायद्वीपीय भारत से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की पूरी तरह से वापसी होने और उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आगमन होने की संभावना बन रही है।

Image credit: Businessline.com

Hurry!!! To make Skymet Weather the "Website Of The Year 2016" under "Weather and Traffic" category, vote here https://websiteoftheyear.co.in/skymetweather

 

 

OTHER LATEST STORIES