असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में बीते 10 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। इन राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी देखने को मिली है।
बारिश में इज़ाफ़ा तब और हुआ जब 4 मई को चक्रवाती तूफ़ान फानी पूर्वोत्तर भारत की ओर करीब पहुँच गया। इसके कारण पूर्वोत्तर राज्यों में 4 और 5 मई को बारिश की तीव्रता और बढ़ गयी थी। हालांकि ओड़ीशा में दस्तक देने के बाद जब तूफान उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा था, तब यह कमज़ोर भी हो रहा था। पहले यह डिप्रेशन बना, उसके बाद यह निम्न दबाव में तब्दील हो गया।
अब चक्रवाती तूफान फानी गायब हो चुका है लेकिन पूर्वोत्तर भारत में असम और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से असम तक एक ट्रफ रेखा भी फैली हुई है। इन सिस्टमों के कारण बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ पूर्वोत्तर भारत में लगातार पहुँच रही हैं।
इस मौसमी परिदृश्य के बीच स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में आने वाले 4-5 दिनों तक गरज के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की सम्भावना है।
पूर्वोत्तर भारत में जारी इस बारिश से असम में बारिश में कमी के आंकड़ों में सुधार की उम्मीद है। हालांकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बारिश के आंकड़ों में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
Also Read In English: Cyclone Fani dissipates but rains to continue in Northeast India
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में यह प्री-मॉनसून गतिविधियां, मॉनसून की शुरुआत यानि जून के पहले हफ्ते तक जारी रह सकती हैं। इस दौरान बारिश की यह गतिविधियां रुक-रुक कर होती रहेंगी। और मौसम पूरी तरह शुष्क नहीं होगा।
Image Credit: USATODAY.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।