Skymet weather

[Hindi] चक्रवाती तूफान बुलबुल ने मचाई तबाही, अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत

November 11, 2019 4:00 PM |

cyclone bulbul deadly (2)

भीषण चक्रवात बुलबुल ने भारत और बांग्लादेश के तट पर कल रात दो लाख लोगों को विस्थापित करने के दौरान बीस लोगों की जान ले ली है। इस तूफान के कारण 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में उन दो लोगों सहित दस लोग मारे गए थे, जो कोलकाता के शहर में घरों पर पेड़ों के गिरने से लोग अपनी जान गंवा बैठे।

बांग्लादेश में अब तक आठ लोगों के मरने की सूचना है, जिनमें से पांच पेड़ गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठे। जबकि पेड़ गिरने से हुई अलग-अलग घटनाओं में  20 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुलबुल 'के कारण बड़े पैमाने पर क्षति हुई है, जिससे 4,000 मिट्टी और टिन के घरों को नष्ट कर दिया गया है।

तटीय जिले खुलना को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा। कई पेड़ उखड़ गए और कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे कई रास्ते बंद हो गए। नाव सेवाओं को रद्द कर दिया गया, जिसके बाद दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप पर लगभग 1,500 पर्यटक फंसे हुए थे।

English Version:  Deadly Cyclone Bulbul claims 20 lives as it crashes into India and Bangladesh, millions displaced

पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि भारत में ओडिशा ने भी तबाही का सामना किया था क्योंकि राज्य के तटीय इलाकों में कई फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई थीं।

Image credit: Axios

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try