[Hindi] तूफान ‘अंपन’ कोलकाता में भी अपने पीछे छोड़ गया तबाही का मंज़र, 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

May 21, 2020 1:58 PM | Skymet Weather Team

चक्रवाती तूफान अंपन अपने रास्ते पर चला और हमने जैसा अनुमान लगाया था उसी के अनुरूप यह सुंदरबन से होते हुए पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया। यह महा तूफान अपने साथ पश्चिम बंगाल के लिए तबाही लेकर आया। जिस रास्ते से होकर यह तूफान गुज़रा उस रास्ते पर हर ओर तबाही का तांडव दिखाई दिया है।

दिघा के पास टकराने के बाद से ही कोलकाता में भी तबाही मचानी शुरू कर दी थी। कोलकाता में घंटों 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाओं ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया। तूफानी हवाओं के साथ कम से कम 24 घंटों तक मूसलाधार वर्षा भी कोलकाता के लगभग सभी भागों में जारी रही।

कोलकाता में 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान कोलकाता के अलीपूर में 236.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। कोलकाता में मई महीने में 24 घंटों की अवधि में इतनी बारिश कभी नहीं हुई। इस तरह यह मई में 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड भी बन गया। इस तूफानी बारिश को मिलकर कोलकाता में 1 मई से 21 मई तक कुल 328 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो मई महीने में सबसे अधिक बारिश के रिकॉर्ड से भी ज़्यादा है।

कोलकाता ने बीते वर्षों में इतनी भीषण तबाही कभी नहीं देखी थी। तूफान के कारण कोलकाता के कई इलाकों में जगह-जगह पेड़ गिर गए, बिजली के खंबे और तार क्षतिग्रस्त हो गए, झोंपड़े तथा कच्चे मकानों को इसने मिट्टी में मिला दिया, जगह-जगह छप्पर ज़मीन पर आ गए और टीन-शेड अपनी जगह से उड़कर दूर चले गए।

तूफान के पश्चिम बंगाल में टकराने से पहले ही हवाई, सड़क और रेल परिचालन बंद कर दिया गया था और जिस तरह का नुकसान कोलकाता में हुआ है उससे यह लगभग तय है कि परिचालन जल्द शुरू भी नहीं किया जाएगा।

तूफान के साथ आई मूसलाधार वर्षा के चलते कोलकाता के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियाँ पैदा हो गई हैं जिससे राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में इस समय यह सबसे बड़ी मुश्किल की स्थिति है। आपदा प्रबंधन की टीम को इस समय राहत और पुनर्वास के काम ही सबसे बड़ी बाधा आ रही है।

बारिश में आई कमी से राहत का का होगा आसान

अब यह बड़ी राहत की बात है कि कोलकाता में भारी बारिश की संभावना नहीं है। तूफान आगे बढ़ गया है और बांग्लादेश को पार करते हुए मेघालय तथा इससे सटे असम पर पहुँच गया है। इस समय तूफान की क्षमता डिप्रेशन की है। कोलकाता में हवा भी थम गई है और बारिश भी बंद हो गई है।

हालांकि अब तापमान बढ़ रहा है। साथ ही तूफान के कारण बढ़ी नमी के चलते छिटपुट वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिनों के दौरान कोलकाता में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।

Image credit: News Heads

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर का मौसम जानने के लिए देखें वीडियो

OTHER LATEST STORIES