[Hindi] उत्तर भारत में फरवरी में शीतलहर का सितम, अगले एक सप्ताह तक नहीं मिलेगी बड़ी राहत

February 9, 2020 5:16 PM | Skymet Weather Team

पिछले एक सप्ताह से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश भले नहीं हो रही हो रही है लेकिन शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है। पंजाब से लेकर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों तक ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं। इन हवाओं का ही असर है जो तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। तापमान में कमी के कारण ही उत्तर भारत के मैदानी शहरों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा भी देखने को मिल रहा है।

इस समय उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला कोई मौसमी सिस्टम दिखाई नहीं दे रहा है। पहाड़ों पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ भी अधिक प्रभावी नहीं हैं जिससे उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की रफ्तार पर जल्द ब्रेक लगती दिखाई नहीं दे रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा। हालांकि 12 से 14 फरवरी के बीच पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे रफ्तार में कमी आ सकती है लेकिन प्रभाव बना रहेगा।

English version: Cold wave like conditions expected in Amritsar, Narnaul, Churu and Bhatinda during next 48 hrs

हमारा अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक ठंडी हवाएँ अपने चरम पर होंगी जिससे पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में इस दौरान शीतलहर चलने की आशंका है। इन राज्यों में नारनौल, चुरू, भीलवाड़ा, माउंट आबू, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, भटिंडा और सिरसा जैसे शहरों पर सर्दी का सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: शिमला, कुल्लू, मनाली, मसूरी सहित उत्तर के पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी, घूमने के लिए अच्छा है समय

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में हल्के बादल दिख सकते हैं और मौसम शीतल तथा सुहावना बना रहेगा। ठंडी हवाएँ दिल्ली और एनसीआर में भी चलती रहेंगी जिससे रात और सुबह में कड़ाके की ठंडक बरकरार रहेगी। अनुमान है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के आसपास रहेगा।

12 फरवरी को जब पश्चिमी विक्षोभ उत्तर में पहाड़ों पर आएगा, तब हवाओं की रफ्तार में कुछ कमी आएगी जिससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला 14 फरवरी तक जारी रहेगा। उसके बाद फिर से तापमान में कमी आएगी क्योंकि ठंडी हवाओं का फिर से मैदानी इलाकों में आगमन होगा।

Image credit: The Hindu

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो

OTHER LATEST STORIES