सर्द मौसम ओर प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर को पूरी तरह से जकड़ लिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली और आसपास के क्षेत्र जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में शीत लहर की स्थिति जारी रही।
राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम कोहरा तथा एक दो स्थानो में घना कोहरा भी देखने को मिला।
तापमान की बात करें तो दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आया नगर में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी। आइए हम शहर भर के तापमान पर एक नजर डालते हैं।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, पूरी दिल्ली एनसीआर में फिलहाल हल्की सर्द हवाएँ चल रही हैं। जल्द ही ये हवाएँ दिशा बदल देंगी और दक्षिण-पूर्वी दिशा से चलने लगेंगी।
इसके अलावा, एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों के भीतर देश की उत्तरी पहाड़ियों पर आने की संभावना है। इसके चलते, हम अगले 24 से 48 घंटों के दौरान न्यूनतम और साथ ही अधिकतम तापमान में वृद्धि की उम्मीद करते हैं। परिणामस्वरूप, पूरे दिल्ली एनसीआर से शीत लहर की स्थिति समाप्त हो जाएगी।
हालांकि, सुबह के समय मध्यम कोहरा जारी रहेगा तथा दिन की धूप हल्की सी ओझल होने की संभावना है। आकाश में मुख्य रूप से कुछ बादलों चाएँ रहेंगे।
प्रदूषण के बारे में बात करें तो, इससे कोई राहत नहीं मिलेगी क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर एक बार फिर 'बहुत खराब' जोन में प्रवेश कर गया है और इसके स्तर और बिगड़ने की आशंका है।
Image Credit:en.wikipedia.org
Any information taken from here should be credited to skymetweather.com