Skymet weather

[Hindi] राजस्थान पर सर्दी का सितम, कई इलाकों में पारा 0 डिग्री पर पहुंचा

December 26, 2019 11:56 AM |

rajasthan (1)

साल 2019 में सर्दी ऐसा लग रहा है जैसे नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। बीते दिनों उत्तर पश्चिम भारत के तमाम शहरों में दिन में कड़ाके की ठंड का प्रकोप रहा और अब शीत लहर का शिकंजा कस रहा है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब राजस्थान में कई जगहों पर तापमान इतना नीचे पहुंचा है। सीकर में आज यानी 26 दिसंबर को तापमान जीरो डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिलानी में 0.5 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री और नारनौल में 2.5 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर प्रचंड हो गई है, यही वजह है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश जगहों पर तापमान में भारी गिरावट हुई है। अनुमान है कि यह बर्फीली हवाएं आने वाले दिनों में भी चलेंगी जिसके कारण तापमान और गिर सकता है, खासकर अगले 3 से 4 दिनों तक लगातार उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाएं अपना कहर उत्तर पश्चिम भारत के भागों में ढाएंगी।

English Version : Cold wave grips Rajasthan as mercury hits 0 degrees in Sikar, winters to intensify in Northwest India

माना जा रहा है कि कल 27 दिसंबर को कुछ और इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। उसके बाद 30 दिसंबर से इन हवाओं के प्रकोप में कुछ नियंत्रण लगेगा। नए साल की शुरुआत के समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के करीब आने वाला है, जिसके चलते ठंडी हवाएं कमजोर होंगी, तब जाकर मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान बढ़ेगा। उस दौरान रात का ही नहीं बल्कि दिन का तापमान भी कुछ बढ़ेगा और प्रचंड सर्दी से राहत मिलेगी। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मैदानी इलाकों पर विकसित होगा जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी नए वर्ष की पूर्व संधया पर हल्की बारिश कहीं-कहीं पर होने की संभावना है।

Image credit: Down To Earth

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try