[Hindi] पटना, मुज़फ्फ़रपुर, गया, भागलपुर सहित बिहार में घने कोहरे और शीतलहर की मार

January 4, 2018 5:15 PM | Skymet Weather Team

Updated on Dec, 4, 2018 05:00 PM : पटना, मुज़फ्फ़रपुर, गया, भागलपुर सहित बिहार में घने कोहरे और शीतलहर की मार

गंगा के मैदानी इलाके आज भी घने कोहरे की गिरफ्त में रहे। कोहरे के चलते बिहार के अधिकांश इलाकों में दिन में भी शीतलहर से राहत नहीं मिल रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ इन भागों में पहुँच रही हैं जिससे वातावरण में नमी अधिक है। ऐसे में लंबे समय तक घने कोहरे का प्रभाव रहता है।

यह सिस्टम अब कमजोर हो गया है लेकिन लंबे समय से बनी नमी और न्यूनतम तापमान तापमान में कमी के कारण कोहरे का बनना कम नहीं हुआ है। अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों तक इसी तरह से बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, गया और भागलपुर सहित उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा जारी रहेगा। कोहरे के चलते दिन में धूप दिखाई नहीं दे रही है जिससे अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस कोहरे में धीरे-धीरे कमी आएगी। अनुमान है कि 6 जनवरी से दिन के मौसम में कुछ सुधार देखने को मिलेगा।

Originally Published on Dec, 3, 2018: बिहार के उत्तरी और पूर्वी इलाके लंबे समय से भीषण ठंड की चपेट में हैं। मुजफ्फरपुर में आज अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुपौल, गया और राजधानी पटना सहित अनेक स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक नीचे चला गया है। बिहार लंबे समय घने कोहरे की गिरफ्त में है जिससे धूप भी अपना असर नहीं दिखा पा रही है और राज्य के लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती सिस्टम के चलते बिहार में आर्द्र दक्षिण-पूर्वी हवाएँ चल रही हैं जिससे कोहरा घना है। कोहरे का प्रभाव दिन में भी बना हुआ है और धूप देखने को नहीं मिल रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक हालत बदलने वाले नहीं हैं। हालांकि अगले 24 घंटों में चक्रवाती सिस्टम कमजोर हो जाएगा और 48 घंटों के बाद पूर्वी आर्द्र हवाओं का रुख बदल जाएगा।

[yuzo_related]

मौसम विशेषज्ञों के आंकलन के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर-पश्चिमी हवाएँ भी ज़ोर पकड़ेंगी जिससे दिन में कोहरा साफ होगा और धूप दिखाई। इस बदलाव से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी जबकि इन हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट होगी जिससे दिन में कुछ राहत मिलेगी लेकिन सुबह और रात के समय ठंड बढ़ जाएगी। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में जिन स्थानों पर तापमान में भारी गिरावट हुई उनके आंकड़े नीचे दिए गए हैं।

 

दिन में धूप जब लंबे समय तक दिखाई नहीं देती है तब ठंड अधिक प्रभावित करती है और बिहार के अधिकांश इलाके लंबे समय से धूप के तरस रहे हैं। लेकिन हमारे पास पटना, गया सहित बिहार के अधिकांश हिस्सों के लिए अच्छी खबर है। दो-तीन दिनों के बाद धूप भी दिखेगी और कोहरा भी कम होगा जिससे ठंडी से बहुप्रतीक्षित राहत मिलेगी। फिलहाल इस सप्ताह तक बारिश जैसी मौसमी हलचल की संभावना राज्य में नहीं है।

Image credit: ViewPatnaBlogger

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES