उत्तर भारत के मैदानी शहरों में दिन में सर्दी बढ़ने लगी है। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से भी नीचे पहुँच गया है जिससे दिन में भी शीतलहर (कोल्ड डे कंडीशंस) जैसी स्थितियाँ बन गई हैं। समूचे पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। इस सर्दी में पहली बार दिन के तापमान में इतनी बड़ी गिरावट हुई और इस तरह की कड़ाके की सर्दी देखने को मिली।
दिसम्बर के पहले पखवाड़े में पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहता है। पंजाब के माझा, दोआब और मालवा क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा के उत्तरी इलाकों, जो कि अरावली रेंज के करीब आता है, में कल 13 दिसम्बर को दिन का तापमान सामान्य से 7-8 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। अमृतसर में 13.5°(-8°), लुधियाना में 13.7°(-8°), पटियाला में 14°(-7°), भटिंडा में 15.4°(-8°), चंडीगढ़ में 14.9°(-7°), अंबाला में 14.4°(-8°), करनाल में 14°(-8°) और कुरुक्षेत्र में 14°(-8°) तापमान रिकॉर्ड किया गया। इतनी बड़ी गिरावट के चलते ही इन उत्तरी शहरों में दिन में लोग काँपने को भी मजबूर हो गए।
उत्तर भारत के शहरों में इस तरह की कड़ाके की सर्दी तभी पड़ती है जब पहाड़ों पर पहले बर्फबारी हो और उसके बाद उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएँ चलें। यही स्थिति इस समय बनी है। जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख पर हाल के दिनों में दो बार भारी हिमपात हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ अब आगे निकल गया है जिससे पहाड़ों से ठंडी हवाएँ मैदानी इलाकों में आने लगी हैं और कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है।
13 दिसम्बर को तापमान में इतनी बड़ी गिरावट इसलिए हुई क्योंकि दिन भर बादल, कोहरा और धुंध बनी रही, जिससे धूप का असर नहीं दिखा। इन स्थितियों में अगले कुछ दिनों के दौरान बदलाव नहीं आने वाले। बल्कि वर्तमान मौसमी परिदृश्य को देखते हुए ऐसा लग है जैसे आने वाले दो-तीन दिनों तक रात और सुबह ही नहीं बल्कि दिन में भी सर्दी लोगों को काँपने के लिए मजबूर कर सकती है।
Image credit: The Economic Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।