दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह से ही धुंध और बादल छाए हुए हैं। लंबे समय से दिल्ली वालों को इसी तरह से बादल चकमा दे रहे हैं। बादल आते हैं और बिन बरसे निकल जाते हैं। यही वजह है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में लोगों को समय से काफी पहले ही तेज़ गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है।
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र ने 28 फरवरी को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री रिकॉर्ड किया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ऊपर 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज आंशिक बादल छाए हुए हैं इसलिए दिन के तापमान में हल्की कमी आ सकती है लेकिन कोई बड़ी राहत अपेक्षित नहीं है। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
दिल्ली और आसपास के शहरों नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम तथा फ़रीदाबाद में अगले 2-3 दिनों के दौरान मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है। जम्मू कश्मीर के पास से एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से एक चक्रवाती सिस्टम हवाओं में मध्य पाकिस्तान तथा इससे सटे भागों पर विकसित हो गया है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ एक-एक कर आते रहेंगे जिससे अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में बादल दिखाई देंगे।
[yuzo_related]
चक्रवाती क्षेत्र के चलते अरब सागर और पश्चिमी विक्षोभ से ऊपरी हवाओं में नमी तो आ रही है और बादल बन रहे हैं लेकिन अगले 2-3 दिनों तक यह बादल बारिश नहीं दे सकेंगे। इस दौरान सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध छाने और दिन में बादल बने रहने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट होगी लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 4 और 5 मार्च को बादल अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय होंगे और कहीं-कहीं गर्जना या हल्की बूँदाबाँदी या हल्की वर्षा की संभावना है।
Image credit: Businessline
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।