राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते लगभग एक सप्ताह से आसमान साफ है। इस बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली के आसमान पर बादलों की मौजूदगी से लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं कि शायद मॉनसून सक्रिय हो जाए और राहत भरी बारिश देखने को मिले। लेकिन स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की नज़र से इस परिदृश्य को देखें तो यह मृगमरीचिका के समान है। यानि जिस तरह रेगिस्तार में दूर से दिखने वाला पानी पास पहुँचने पर रेत निकलता है उसी तरह यह बादल भी बारिश देने वाले नहीं हैं।
मॉनसून की वापसी का समय आ गया है और अब तक दिल्ली में सामान्य से कम मॉनसून वर्षा हुई है। ऐसे में कमी की भरपाई वाली बारिश की उम्मीद अब कम है। इस बीच दिल्ली में आज दिखाई दे रहे बादलों के कारण और इन बादलों से बारिश की संभावनाओं की बात करें तो पिछले दिनों से चल रही पश्चिमी शुष्क हवाओं से पूर्वी हवाएँ मिल रही हैं जिससे हल्के और ऊंचाई वाले बादल विकसित हुए हैं। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
पूरब में बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं में नमी है जिससे हल्के बादल दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह नमी बहुत कम है। दूसरी ओर राजस्थान से होकर आ रही पश्चिमी हवाएँ शुष्क और गर्म हैं जिससे बादल तो विकसित हुए हैं लेकिन बारिश देंगे ऐसा नहीं है। दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद तथा गुरुग्राम में इन हल्के बादलों से धूप का प्रभाव भले ही कम हुआ है लेकिन गर्मी में कमी के आसार नहीं हैं।
[yuzo_related]
दिल्ली में दिन और रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 2-3 दिनों तक तापमान में किसी बदलाव के आसार फिलहाल नहीं हैं। दिल्ली में आज इन बादलों के बीच बारिश की संभावना नहीं है लेकिन दोपहर बाद या शाम के समय कहीं-कहीं बादलों की हल्की गर्जना या कहीं-कहीं बूँदाबाँदी देखने को मिल सकती है जबकि ज़्यादातर इलाके शुष्क ही बने रहेंगे।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।