[Hindi] दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाज़ियाबाद में रहेंगे बादल लेकिन नहीं होगी बारिश

February 5, 2018 6:19 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली-एनसीआर में अगले 2-3 दिनों के दौरान कभी हल्के तो कभी मध्यम बादल दिखेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में बादलों के चलते न्यूनतम तापमान में और वृद्धि दर्ज की जाएगी जबकि दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि बादल भले छएंगे लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है जिससे मौसम में विशेष तब्दीली की उम्मीद आपको नहीं करनी चाहिए।

दिल्ली और इससे सटे शहरों में दिसंबर-जनवरी बीतने के बाद से आमतौर पर सर्दी और कोहरे में कमी आनी शुरू हो जाती है। वर्तमान सर्दी के मौसम की अगर बात करें तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में सर्दी अपेक्षा से कम पड़ी और कोहरा भी कम समय के लिए ही दिखाई दिया। लोगों को इस बात से निराशा हुई कि सर्दियां जल्दी बीत रही हैं।

इस बार दो ही ऐसे अवसर आए जब दिल्ली में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड ने अपना डेरा जमाया। इसके अलावा अधिकांश समय दिल्ली और आसपास के शहरों में कोहरा कम से कम रहा। इससे पहले 29 जनवरी को घने कोहरे की चादर ने दिल्ली को ढका उसके बाद से कोहरा धीरे-धीरे गायब होने लगा है। 29 जनवरी को को छाया घना कोहरा शायद इस सर्दी का आखिरी घने कोहरे का मौसम था। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

अब लगातार कोहरे में कमी आती रहेगी क्योंकि न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। फरवरी की शुरुआत सुहावने और साफ मौसम के साथ हुई है। अब तक इस महीने में कोहरा नहीं छाया जिससे दृश्यता 1000 मीटर से ऊपर बनी रही। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और आसपास के शहरों में हल्की हवाएं चलेंगी। अगले दो-तीन दिनों के दौरान छोटे-छोटे अंतराल पर हल्के से मध्यम बादल भी छाए रह सकते हैं। फिलहाल आप खुशनुमा मौसम का आनंद ले सकते हैं।

Image credit: Business Line

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES