[Hindi] वैष्णो देवी में अगले 24 घंटों तक साफ़ मौसम; 2-3 मार्च को फिर से बारिश

February 28, 2019 8:10 PM | Skymet Weather Team

वैष्णो देवी सहित जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ़ बना रहेगा। लेकिन आगामी महीने के शुरुआत से ही यहाँ के मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 1 मार्च की रात को फिर से जम्मू कश्मीर के पास आएगा। इसके चलते मौसम बदलेगा।

वैष्णो देवी के मौसम में 2 मार्च की सुबह से बदलाव शुरू हो सकता है। आसमान में बादल छाये रहने के साथ कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश भी देखी जा सकती है, जबकि 2 मार्च की दोपहर और शाम के समय बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है। वैष्णो देवी में 3 मार्च को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

हालांकि फरवरी में जिस तीव्रता की बारिश देखने को मिली थी, उसके मुकाबले मार्च की शुरुआत में होने वाली इस बारिश की तीव्रता कम रहेगी। ऐसा अनुमान है कि वैष्णो देवी सहित आसपास के इलाकों में 2 और 3 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा वैष्णो देवी जाने के रास्ते में कुछ जगह ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

इन गतिविधियों के कारण आने वाले दो-तीन दिन यात्रा के लिए अनुकूल नहीं होंगे। इसलिए 4 मार्च तक यात्रा या तो टालना बेहतर होगा, या फिर बेहद सतर्कता से निकलना होगा वैष्णो देवी की यात्रा पर। हालांकि अगले सप्ताह के आखिरी दिनों में यात्रा के लिए मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद है क्योंकि 4 मार्च से फिर मौसम साफ हो जाएगा।

2 और 3 मार्च को बारिश शुरू होने पर अधिकतम तापमान में कमी आएगी जबकि न्यूनतम तापमान ऊपर जाएगा। इसके चलते वीकेंड पर दिन में फिर से मौसम काफी ठंडा हो जाएगा। कटरा क्षेत्र में दिन का तापमान 16-17 डिग्री का रहेगा जबकि वैष्णो देवी भवन पर तापमान 8-10 डिग्री तक रह सकता है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES