[Hindi] साफ हुआ आसमान, अब जल्द बनेगी कोहरे की स्थिति

October 14, 2019 11:29 AM | Skymet Weather Team

पूर्वांचल में दिन प्रतिदिन अब तापमान नीचे जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में तापमान ने काफी गोता लगाया और करीब बीस डिग्री के पास पहुंच गया। स्काइमेट माैसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी तापमान और कम होगा, जल्‍द ही तापमान 20 डिग्री के भी नीचे जाएगा। लगातार बारिश की वजह से नमी है और धूप निकलने के बाद वातावरण में नमी का भी अहसास हो रहा है।

पूर्वांचल के पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा भी बन रहा है और अब मैदानी इलाकों में ओस भी गिर रही है। जल्‍द ही कोहरा भी पूर्वांचल में सुबह अपना असर दिखाने लगेगा।

स्काइमेट के माैसम विशेषज्ञों का मानना है कि, इस सप्‍ताह न्‍यूनतम पारा 20 डिग्री के आसापास बना रहेगा और आसमान भी इस दौरान पूरी तरह साफ रहेगा। 18 अक्‍टूबर के बाद बादलों की मामूली सक्रियता हो सकती है।

बीते चौबीस घंटाें में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया जाे सामान्‍य से एक डिग्री अधिक था, वहीं न्‍यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया जाे सामान्‍य से एक डिग्री कम था। जबकि इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 77 और न्‍यूनतम 64 फीसद दर्ज की गई।

Image credit: NBT

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES