उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों को बीते कई दिनों से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहे थे। इस बीच जम्मू कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ अब निष्प्रभावी हो रहा है। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में हो रही बारिश और बर्फबारी से कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम भी अछूता नहीं रहा और लगातार यहाँ भी छोटे-छोटे अंतराल के बाद मौसम बिगड़ता रहा।
उत्तर भारत के पवित्र तीर्थ स्थल वैष्णो देवी धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश और बर्फबारी के चलते प्रायः परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि बीते 2 दिनों के दौरान वैष्णो देवी धाम पर बर्फबारी फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन रुक-रुक कर कहीं-कहीं हल्की वर्षा देखने को मिल रही है। स्काईमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटों की अवधि में वैष्णो माता धाम और आसपास में गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिली हैं।
बारिश की यह गतिविधियां उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई हैं। हालांकि यह सिस्टम अब आगे बढ़ रहा है जिससे जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश कम हो जाएगी। लेकिन उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की वर्षा या हिमपात जारी रह सकती है। सिस्टम के आगे बढ़ने के साथ जम्मू और कश्मीर मौसमी हलचल भले ही कम हो जाएगी लेकिन वैष्णो माता धाम और आसपास के हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना अगले 24 घंटों तक बनी रहेगी।
वैष्णो धाम में 24 घंटे के पश्चात मौसम शुष्क हो जाएगा। आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश देखने को नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आप साफ मौसम की प्रतीक्षा में थे तो यह बहुत उपयुक्त समय होगा उत्तर भारत के इस पवित्र तीर्थ स्थल की यात्रा के लिए।
Image credit: Youtube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।