Skymet weather

[Hindi] उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आने के साथ चेन्नई में बढ़ गई बारिश, 20 अक्टूबर से तेज़ वर्षा की संभावना

October 17, 2019 12:51 PM |

tamilnadu 10 oct (1)

मिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान भी तमिलनाडु के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान चेन्नई में भारी बारिश हुई है। चेन्नई के नुंगमबक्कम में पिछले 43 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई।

गौरतलब है कि चेन्नई सहित तमिलनाडु के लिए बारिश का असली मौसम अब शुरू हुआ है। दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में 20 अक्तूबर के आसपास आने वाले उत्तर-पूर्वी मॉनसून में ही सबसे ज़्यादा बारिश ही है। बता दें कि, कल ही तमिलनाडु के पंबन में 24 घंटे के अंतराल में 102 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिसके साथ अक्टूबर में तीन अंकों की वर्षा दर्ज करने वाला यह तमिलनाडु का पहला शहर बन गया।

Also Read In English :  Chennai receives heavy rains, more rains likely in the state

पूर्वोत्तर मॉनसून ने कल तमिलनाडु पर शुरुआत की। बारिश बढ़ने का मुख्य कारण इस क्षेत्र में उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आगमन को माना जा रहा है। इसके अलावा, कर्नाटक से तमिलनाडु तट तक एक ट्रफ भी फैला हुआ है, जिससे वर्षा की गतिविधियों बढ़ गयी हैं। अब उम्मीद है कि पूर्वी तटों पर यानि तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है।

हालांकि 24 घंटों के बाद मौसमी गतिविधियां कम हो जाएंगी। लेकिन कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। बारिश की गतिविधियों में कमी के पीछे अरब सागर के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा। यह सिस्टम एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित करेगा जिससे बारिश कम हो जाएगी।

तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां 20 अक्टूबर के बाद से फिर बढ़ जाएंगी। उम्मीद करते हैं कि राज्य में फिर से कुछ इलाकों में अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

Image Credit: The Hindu Business Line

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो:






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try