[Hindi] अंगुल में दर्ज हुई 33 मिमी की अच्छी बारिश, छत्तीसगढ़ और कोरापुट में अब बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

October 7, 2019 2:22 PM | Skymet Weather Team

ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान, गरज के साथ अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है। रविवार सुबह 8:30 बजे से आज यानि सोमवार सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा के अंगुल में 32.6 मिमी तथा कोरापुट में 24.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा, ओडिशा के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, इस समय उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से ओडिशा होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। जिसके कारण ओडिशा के ज़्यादातर स्थानों पर अगले 2-3 दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान, भुबनेश्वर में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है।

जिसके बाद, बारिश की गतिविधियों में मामूली कमी देखी जाएगी। लेकिन, इन आगामी 3-4 दिनों तक होने वाली बारिश की तीव्रता मध्यम रहेगी। इस दौरान, बारिश के साथ-साथ तेज गरज और आकाशीय बिजली की आशंका है। इसके अलावा, तेज हवाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी गयी है और अब बारिश का दायरा राज्य के दक्षिण और मध्य भागों की ओर बढ़ेगा। खासकर बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कंकेर में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

Also, Read In English: Angul records 33 mm of rain, Odisha and Chhattisgarh to see more rains, lightning strikes during next 48 hrs

जबकि, धमतारी, बलोद, रायपुर और राजनन्दगाँव में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश के आसार हैं। राज्य में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी। उसके बाद, राज्य में बारिश विराम ले लेगी। आने वाला 2 से 3 दिन ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए बारिश वाला रहेगा।

Image credit: Odisha Tv

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES