एक नया मौसम सिस्टम जो फरवरी महीने का अंतिम सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, आज शाम तक पश्चिमी हिमालय पर पहुंच जाएगा। इसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी दिखेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है। इन भागों में सुबह से ही बादल दिखाई देने लगे हैं।
English Version: Rains forecast for Delhi, Punjab, Haryana, Rajasthan and Uttar Pradesh beginning Feb 28
28 फरवरी यानि कल सुबह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी। राजस्थान के उत्तरी जिलों और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में कल दोपहर से गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 29 फरवरी की सुबह से दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है तथा 1 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में भी बारिश देखने को मिलेगी।
1 मार्च से बारिश की गतिविधियाँ पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से कम होना शुरू हो जाएंगी, जबकि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर 1 मार्च को भी बारिश जारी रह सकती है। 2 मार्च से समूचे उत्तर-पश्चिम भारत से मौसम साफ होने लगेगा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इसी दौरान बारिश शुरू हो जाएगी।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 5 डिग्री तक गिर जाएगा। दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी।
Image credit: DNA INDIA
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: