Skymet weather

[Hindi] राजस्थान के इन जगहों पर अगले 2 से 3 दिनो के दौरान बारिश और ओला वृष्टि की संभावना

November 13, 2019 2:07 PM |

rajasthan (2)

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे शुष्क मौसम के बाद अब बेमौसम बारिश की शुरुआत हो गई है। राज्य में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई है। इस दौरान, बाड़मेर में 5 मिमी तथा फलोदी और बूंदी में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

बेमौसम बारिश के पीछे क्या है वजह 

पश्चिमी राजस्थान में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, तथा अरब सागर से 5 से 6 किलोमीटर की ऊँचाई तक नमी वाली दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ नमी वाली हवाओं को बढ़ा रही है, इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

राज्य के इन स्थानों पर होगी बारिश 

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आज यानि 13 नवंबर को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर तथा बीकानेर में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 14 से 15 नवंबर के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू जेसे जिलों में भी वर्षा होने की उम्मीद है। इस दौरान, कुछ-कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है। वहीं, बादल छाए रहने के कारण रात के तापमानों में कुछ वृद्धि देखी जा सकती है।

2-3 दिन बाद बदल जाएगा मौसम 

बता दें कि, 16 नवंबर के बाद पूरे राजस्थान का मौसम शुष्क हो जाएगा, तथा आसमान भी साफ हो जाएगा।

Also Read In English - Western parts of Rajasthan to receive rains for the next few days

16 नवंबर से जम्मू व कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के उत्तरी दिशा से आने वाली बर्फीली हवाओ के कारण राजस्थान के रात और सुबह के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Image Credit: New strack Live

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 

समग्र भारत का 13 नवंबर का मौसम जानने के लिए देखें वीडियो: 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try