[Hindi] कश्मीर, लद्दाख, शिमला और मनाली में बर्फबारी की संभावना, अवलांच की भी आशंका

November 26, 2019 4:13 PM | Skymet Weather Team

जम्मू कश्मीर के पास एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ इस समय पहुंच गया है, जिसके कारण उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसम सक्रिय बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से हमारा अनुमान है कि 26 नवंबर से जो गतिविधियां जम्मू कश्मीर में शुरू हुई हैं, वह 28 नवंबर तक लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बनी रहेंगी। उत्तराखंड में 27 और 28 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो एक-दो जगहों पर भारी हिमपात होने की संभावना है।

इसके साथ-साथ उम्मीद यह है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में आज और कल यानी 27 और 28 नवंबर को ओलावृष्टि भी हो सकती है। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 28 नवंबर की दोपहर से मौसम में कुछ सुधार देखा जाएगा। लेकिन लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 28 नवंबर की शाम तक मौसम सक्रिय रहेगा जिसके कारण इन भागों में बर्फबारी जारी रह सकती है।

ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में अवलांच की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। इसी दौरान पहाड़ों पर कुछ जगहों पर भूस्खलन की आशंका है।

मौसम में इस बदलाव के कारण धर्मशाला, मनाली और शिमला सहित उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में कई जगहों पर दिन के तापमान में भारी गिरावट होगी, जिसकी वजह से कड़ाके की सर्दी का सामना इन क्षेत्रों में लोगों को अब करना पड़ेगा। कुछ इलाकों में दिन का तापमान गिरते हुए 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा।

Read in English:  Rain and a blanket of snow likely in Kashmir, Ladakh, Manali and Shimla, probability of avalanche high

जबकि केलांग और कालपा जैसे ऊंचे इलाकों में पारा 0 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। लेकिन 29 नवंबर से जब पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा, बारिश और बर्फबारी बंद हो जाएगी तब दिन के तापमान में कुछ वृद्धि होगी। लेकिन रात के तापमान में उसके उपरांत व्यापक गिरावट देखने को मिलेगी क्योंकि बर्फीले इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण पारा ज्यादा गिरेगा। यह ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तापमान को नीचे लाएंगी जिससे इन भागों में कुछ स्थानों पर कोहरा छाने की संभावना 29 नवंबर से बनेगी।

Image credit: News18

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

पूरे भारत के मौसम का हाल जानने के लिए वीडियो देखें:

OTHER LATEST STORIES