[Hindi] लखनऊ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के शहरों में मूसलाधार बारिश

July 30, 2018 2:34 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कुछ दिनों पहले तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से नीचे बना हुआ था। बारिश सामान्य से 50 प्रतिशत तक पीछे बनी हुई थी। इसके चलते उत्तर प्रदेश में खरीफ़ फसल की बुआई व्यापक रूप में प्रभावित हुई है और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी दिखाई दे रही थीं।

इस बीच राज्य में कुछ दिनों से स्थितियाँ बदली हैं और पूर्व से लेकर पश्चिम तक अच्छी बारिश दर्ज की गई हैं। पिछले दिनों मध्य प्रदेश से होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र पहुंचा था जिसके चलते मध्य भागों से पश्चिमी जिलों तक अच्छी बारिश दर्ज की गई।

इसी दौरान मेरठ में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का 109 साल पुराना रिकॉर्ड भी शनिवार को टूटने वाला था जब शुक्रवार की सुबह से शनिवार की सुबह के बीच 24 घंटों में मेरठ में 226 मिलीमीटर की मूसलाधार बारिश हुई। इससे पहले ऐतिहासिक शहर मेरठ में सबसे ज़्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1909 में बना था जब 227 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

पिछले दिनों से हो रही अच्छी बारिश के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस मॉनसून सीज़न में कुल बारिश का आंकड़ा सामान्य से 1 प्रतिशत ऊपर पहुँच गया है। जहां 1 जून से 29 जुलाई के बीच 313.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि इस अवधि में सामान्यतः 311.5 मिलीमीटर वर्षा होती है। दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भी 389.3 मिलीमीटर के मुक़ाबले 266.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 32 प्रतिशत कम है।

[yuzo_related]

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई शहरों में मूसलाधार वर्षा हुई है। हमीरपुर में सबसे ज़्यादा 84 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह उरई में 75 मिमी, वाराणसी में 67 मिमी, हरदोई में 62 मिमी, गाजीपुर में 38 मिमी, गोरखपुर में 30 मिमी, बरेली में 29 मिमी, अलीगढ़ में 18 मिमी, आगरा में 11 मिमी, बहराइच में 9 मिमी, शाहजहाँपुर में 8 मिमी, लखनऊ में 6 मिमी और फुरसतगंज में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर आगे निकल गया है जिससे पश्चिमी भागों में बारिश में कमी आई है जबकि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसके प्रभाव से राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इलाहाबाद, कौशांबी, बांदा, उरई, हमीरपुर, हरदोई, चित्रकूट, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फ़ैज़ाबाद, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, सीतापुर और आसपास के शहरों में अगले 2-3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। राज्य के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अगले दो दिनों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो सकता है। इसके चलते पूर्वी भागों में वाराणसी, गाज़ीपुर, इलाहाबाद, और आसपास के बाकी भागों में अगले 3-4 दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य के आसपास पहुँच जाएगा।

Image credit: Hindustan

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES