[Hindi] हीट वेव में उबला राजस्थान, चुरू में पारा 50 डिग्री पहुंचा

May 27, 2020 8:42 AM | Skymet Weather Team

राजस्थान भीषण गर्मी में उबल रहा है। गर्मी का प्रकोप कुछ ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग के गोले बरस रहे हों। राजस्थान में आमतौर पर मई के मध्य के बाद से जून के मध्य तक भीषण गर्मी देखने को मिलती है। इस साल गर्मी का असली रंग मई के दूसरे पखवाड़े से शुरू हुआ क्योंकि उसे पहले तक राजस्थान में प्री-मॉनसून वर्षा होती रही जिसके कारण गर्मी अपने चरम पर नहीं पहुंची थी।

अब लगभग पिछले 10 दिनों से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ था। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से होकर आने वाली गर्म व शुष्क हवाओं और तेज धूप के कारण तापमान तेज़ी से ऊपर गया है और गर्मी अपने चरम पर पहुँच गई है। बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरु, गंगानगर में तापमान हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है।

चुरू में तापमान ने लगाया अर्धशतक  

चुरू पिछले कई दिनों से देश के सबसे गर्म शहरों में शीर्ष पर बना हुआ है। आज नया रिकॉर्ड बना क्योंकि पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। चुरू सहित राजस्थान के कई जिलों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बढ़ती गर्मी का बुरा असर न सिर्फ इंसानों पर बल्कि मवेशियों, फसलों और वनस्पतियों पर भी देखने को मिल रहा है।

राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में अगले 48 घंटों तक यानी 28 मई तक इसी तरह से गर्मी का विकराल रूप देखने को मिलेगा। आसमान से आने वाली धूप नहीं बल्कि आग का सामना लोगों को करना पड़ेगा क्योंकि इस दौरान रेगिस्तानी राज्य यानी मरुस्थल में बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है।

इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अगले 2 दिनों के दौरान भी चुरू समेत राजस्थान के कई जिलों में अधिक तापमान की हाफ सेंचुरी यानी अर्धशतक लगे।

राजस्थान पर लू, टिड्डी और कोरोना की तिहरी मार

राजस्थान के लोगों को प्रचंड गर्मी के साथ-साथ टिड्डियों के हमले से भी दो-चार होना पड़ रहा है। अफ्रीका से पाकिस्तान होते हुए करोड़ों की संख्या में आए टिड्डियों का दल जैसलमेर और गंगानगर को पार करते हुए राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कई जगहों पर फसलों को तबाह कर रहा है। यह राजस्थान के लोगों के लिए तिहरी मार है। कोरोना वायरस की महामारी, लू का भयंकर प्रकोप और अब टिड्डियों का फसलों पर हमला।

स्काइमेट के पास राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही गर्मी की आफत से लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा। जल्द ही राजस्थान में मौसम बदलेगा, बारिश होगी, तापमान में गिरावट होगी जिससे भीषण गर्मी से लोगों को व्यापक राहत मिलेगी।

अनुमान है कि 29 मई से उत्तरी राजस्थान के उन्हीं इलाकों में बारिश शुरू होगी जहां पर तापमान सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है। धीरे-धीरे राजस्थान के मध्य और दक्षिणी तथा पूर्वी जिलों में भी बारिश शुरू होगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 29 मई से 1 जून के बीच राज्य के कई जिलों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी। उस दौरान तापमान सामान्य से काफी नीचे आ जाएगा और गर्मी से कुछ समय के लिए बड़ी राहत मिलेगी।

Image credit: Otv

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES