बिहार में 21 से 24 सितंबर के बीच गर्म व उमस भरा मौसम के साथ-साथ बादलों के छाए रहने तथा कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। राज्य के गया, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पुर्णिया, कटिहार के हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
फसल सलाह
ऐसे वातावरण में धान की फसल में गंधीबग का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा, इसके नियंत्रण हेतु धान के प्रक्षेत्रों में लाइट ट्रैप का प्रयोग किया जा सकता है। रासायनिक उपचार के तौर पर मेलाथियान 5% धूल की 20-25 कि.ग्रा. मात्रा प्रति हेक्टर की दर से पौधों पर छिड़काव करें।
ऐसे ही मौसम में धान में स्टेम बोरर का प्रकोप भी तेज हो जाता है, इसके प्रबंधन हेतु पक्षी बैठका (बर्ड पेर्चेस) कहीं-कहीं खेत में लगा दें। रासायनिक उपचार के तौर पर क्लोरपायरिफॉस 20 ई.सी. की 3 मि.ली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे करें।
अरहर में बांझा रोग की बीमारी का प्रकोप बढ़ सकता है, इसके प्रबन्धन हेतु सल्फर 80 % डब्ल्यू.पी. की 3 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।25 सितंबर को उत्तरी भागो में हल्की से मध्यम वर्षा व 26 सितंबर को अधिकतर भागो में गर्जना व तेज़ आँधी के साथ वर्षा देखी जाने का अनुमान है इसीलिए किसान भाई इस दौरान छिड़काव व सिंचाई न करें। हालांकि उम्मीद की जा रही है की 27 सितंबर के आस पास वर्षा की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है।
Image Credit: Patrika
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।