5 से 11 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान
बिहार के पूर्वी ज़िलो के कई हिस्सों में आने वाले दिनो में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है।
साथ ही दिन के तापमान सामान्य से कुछ नीचे बने रहेंगे। भागलपुर, पुर्णिया, कटिहार, गया, पटना, मुजफ्फरपुर में रुक रुक कर बारिश की संभावना की जा रही है।
वही, अगर बात करे तापमान की तो अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 30-33 के बीच देखने को मिल सकते हैं वही न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री के बीच रह सकते हैं।
किसानो को सलाह दी जाती है कि उड़द, मूंग,अरहर, कुल्थी, मूंगफली, मक्का, फूलगोभी आदि की फसलों में ड्रेनेज नाली बनाकर अत्यधिक पानी को निकाल लेना बेहतर रहेगा। धान में फूल आने के पहले अवांछित पौधों को खेत से निकाल दें। जल जमाव से धान में स्टेम रॉट की बीमारी का प्रकोप होने की संभावना अधिक होती है, इसलिए फसल में पानी का जमाव न होने दें।
मक्का में जीवाणु जनित तना सड़न रोग का प्रकोप हो सकता है, इसके निवारण के लिए ब्लीचिंग पाउडर 12 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर की दर से आक्रांत भाग पर छिड़काव करें। पश्चिमी भागो में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा, कहीं कहीं हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
किसानों की यह हिदायत दी जाती है की खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें।
तो, यह थी बिहार के लिए स्काइमेट वेदर की साप्ताहिक रिपोर्ट। अगले हफ्ते भी शनिवार को हम एक बार फिर बताएँगे आपके राज्य के मौसम का हाल।
Image Credit: Patrika
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।