बिहार के लिए 19 से 25 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान
बिहार में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके कारण दिन के तापमानों में बढ़त दर्ज की गयी है। हालांकि अब आगामी दिनों में राज्य में कुछ बारिश हो सकती है।
अब 19 से 21 अक्टूबर यानि शनिवार से सोमवार के बीच बिहार के कुछ भागों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस बारिश के कारण तापमानों में कुछ कमी आएगी और मौसम एक बार फिर सुहावना हो जाएगा। ये बारिश आगामी फसलों के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
तो संक्षेप में हम यह कह सकते हैं कि, बिहार में आने वाले दिनो में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, कहीं कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।
फसल सलाह
इस बीच किसानों को सलाह दी जाती है कि खरीफ की तैयार हो चुकी फसलों की कटाई कर सुरक्षित जगहो पर संग्रहित करें। खेतो को आगामी फसलों के लिए तैयार करें। दलहनी फसल काबुली चना, मटर, मसूर आदि के लिए खेत की तैयारी 10-12 टन कंपोस्ट प्रति हेक्टर देकर भली-भांति करें। खेत की अंतिम जुताई के समय प्रति हेक्टर 60-70 कि.ग्रा. गोबर की खाद में दो से ढाई कि.ग्रा. ट्राइकोडर्मा मिलाकर भूमि शोधन करें।
इस समय धान की दुग्धा अवस्था वाले पौधों पर गंधीबग कीट का प्रकोप हो सकता है। इसके नियंत्रण के लिए मेलाथियान 5% डस्ट का 15 से 20 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर की दर से छिड़काव करें। बसंत कालिन ईख की खेती हेतु खेत की तैयारी करें।
गन्ने के लिए विशेष उपयोगी जैव उर्वरक एसीटोबैक्टर की 4 कि.ग्रा. मात्रा 50 - 60 कि.ग्रा. गोबर की खाद में मिलाकर खेत में देने से वायुमंडलीय नेत्रजन का स्थिरीकरण होता है एवं रसायनिक उर्वरक की बचत होती है।
मक्के की फसल में यदि फ़ॉल आर्मी कीड़े का प्रकोप हो तो नियंत्रण के लिए नीमिसाइड का छिड़काव करें या फेरोमोन ट्रेप लगाएँ।
Image Credit: Bihar.org
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।