बिहार में कई दिनों से मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है। आगे भी अधिक बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। यह बारिश कटिहार, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, व किशनगंज जैसे जिलों में देखी जा सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा।
10 से 13 सितंबर यानि गुरुवार से शुक्रवार के बीच गोपालगंज, सिवान, चंपारण तथा मुजफ्फरपुर में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। आगामी सप्ताह कोई मुख्य मौसम गतिविधि बिहार को प्रभावित नहीं करेगी।
किसानों के लिए जरूरी फसल सलाह
आने वाले दिनो में अधिकतर इलाको में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है, कहीं कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। ऐसे में किसानों को सलाह है की अभी खेतों में सिंचाई टाली जा सकती है। वर्षा के पानी को संग्रहित कर फसलों में सिंचाई के लिए प्रयोग करें।
फसलों में कीटों व रोगो की नियमित निगरानी करते रहें। गन्ने की फसल में इस समय स्टेम बोरर तथा पायरिला कीट का प्रकोप बहुत अधिक होता है। इसके नियंत्रण के लिए सही छिड़काव करें।
अरहर को स्टरलिटी मोजैक से बचाने के लिए खेत को खरपतवार से मुक्त रखें तथा उचित छिड़काव करें। ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें। कुलथी की फसल लगाने का यह उचित समय है।
Image Credit: Deccan Herald
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।