बिहार में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हो रही है। हालांकि कहीं-कहीं कुछ देर के लिए तेज़ बौछारें जरूर देखी गयी। पटना, गया, भागलपुर तथा पुर्णिया जैसे क्षेत्रों पर एक-दो बार मध्यम वर्षा दर्ज की गयी गई।
अगले एक सप्ताह तक बिहार में वर्षा की गतिविधियां अधिक नहीं होंगी। हालांकि, कहीं-कहीं कुछ देर के लिए तेज़ बौछारें जरूर गिर सकती हैं। 2 सितंबर को पूर्वी जिलों में हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है, बाकी इलाको में मौसम गर्म ही रहेगा। बाद के दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा कहीं-कहीं देखने को मिल सकती है।
5 और 6 सितंबर यानि गुरुवार और शुक्रवार के आस-पास बिहार के बारिश में हल्की वृद्धि हो सकती है। लेकिन, भारी वर्षा की संभावना नहीं है।
किसानों के लिए फसल सलाह
आने वाले सप्ताह में शुरुआती दिनो में मौसम मुख्यतः गरम व उमस भरा रहेगा, फूटहिल्स में कहीं कहीं वर्षा हो सकती है।
किसानों को सलाह है कि उमस के कारण फसलों में कीटो का प्रकोप बढ़ रहा है, इसलिए निरंतर निगरानी करते रहें व कीट पाए होने पर तुरंत उचित उपचार करें।
इसके अलावा, मूंग तथा उड़द की फसल को पाउडरी मिल्ड्यु से बचाने हेतु फसल पर उचित छिड़काव करें। अधिक रोग ग्रस्त पौधों को उखाड़कर जला देने में ही बुद्धिमानी है।
Image credit: AaoBihar
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।