बिहार में पिछले कुछ दिनों से वर्षा की गतिविधियों में काफी बढ़त हुई है। साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण, कई नदियों के जल स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। यहाँ तक की राज्य के कई उत्तरी इलाके बाढ़-मगन हो गए हैं। आगे भी, अगले 2-3 दिनों तक बिहार के कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है।
इस दौरान, बिहार के मधुबनी, सुपौल, कटिहार, किशनगंज, अररिया और मधुबनी समेत उत्तरी तथा पूर्वोत्तर जिले बाढ़ प्रभावित रह सकते हैं। आने वाले दिनों में तेज गति की हवा तथा गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा देखने को मिल सकती है।
29 सितंबर यानि रविवार को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। 30 सितंबर तक बिहार के कई भागों में वर्षा जारी रह सकती है। परंतु राहत के तौर पर 1 अक्टूबर यानि मंगलवार से राज्य में वर्षा में कुछ कमी आएगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारी वर्षा की संभावना काफी कम है। इस समय एक-दो जगह पर हल्की वर्षा के आसार हैं।
फसल सलाह
किसानो को सलाह दी जाती है कि मूंगफली, उड़द, मूंग और अरहर की फसलों में जल निकास की समुचित व्यवस्था करें। हल्दी, अदरक आदि के खेत में भी अधिक पानी इकट्ठा न होने दें।
ईख के पौधे को तेज हवा से गिरने से बचाने का प्रबंध करें। मक्का की फसल की कटाई तुरंत कर लें। हाल के मौसम में धान में बेक्टीरियल ब्लाइट होने की संभावना बढ़ जाती है, इसके लिए हर 10-12 दिन के अंतराल पर छिड़काव करते रहें।
Image Credit: News 18
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।