[Hindi] बिहार का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (8 से 14 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 8, 2020 11:09 AM | Skymet Weather Team

पिछले कुछ दिनों के दौरान, बिहार के गया, नवाडा, जमुई, बांका, औरंगाबाद समेत कई दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है। लेकिन अगर मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो, अब पूरे सप्ताह बिहार का मौसम शुष्क ही बने रहने की संभावना है। रात और दिन के तापमानों में हल्की वृद्धि हो सकती है। साफ आसमान के कारण दिन में धूप छाई रहेगी। सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा भी छा सकता है।

किसानों के लिए फसल सलाह 

मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने के अनुमान को देखते हुए किसानो को सलाह दी जाती है की खड़ी फसलों जैसे गेहूं, सरसों और दालों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। पिछले दिनो मौसम में उतार चढ़ाव के कारण राई-सरसों सहित दूसरी रबी फसलों पर असर देखने को मिल सकता है। इसके नियंत्रण के लिए नीम आधारित कीटनाशी 5 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल कर स्प्रे करें। रासायनिक कीटनाशी मलाथियान 50 ई.सी. का 1.5 मि.ली.प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है। 15 फरवरी से  बसंत कालीन मक्का एवं बसंत कालीन ईख की खेती प्रारम्भ करें। इसके लिए 10 से 15 टन प्रति हेक्टर कंपोस्ट देकर खेत तैयार करें। अरहर, चना, मसूर इत्यादि दलहनी फसलों में पत्ती खाने तथा चबाने वाले कीटों, फली- भेधक आदि के नियंत्रण के लिए खड़ी फसल में 2.5 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर की दर से 400 से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर सायं काल छिड़काव करें।

Image Credit:  News 18 hindi

स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

 

OTHER LATEST STORIES