[HINDI] बिहार का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (15 से 21 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 15, 2020 12:28 PM | Skymet Weather Team

पिछले कई दिनों से बिहार का मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार में दिन और रात के तापमानों में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हुई है। आगे भी अगले कुछ दिनों तक बिहार में यूंही तापमानों में वृद्धि होती रहेगी। अब अगले पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। आसमान साफ बना रहेगा और तेज़ धूप छाई रहेगी। साथ ही, बारिश की संभावना इस समय बिलकुल भी नहीं है।

किसानों के लिए फसल सलाह 

शुष्क मौसम के अनुमान को देखते हुए गरमा मूंग के HUM-16 प्रभेद की बुवाई 15 फरवरी से की जा सकती है। आलू, सरसों आदि फसलों की कटाई के बाद खाली खेत में इसे आसानी से बोया जा सकता है। मध्य फरवरी से बसंत कालीन ईख की रोपाई शुरू कर दें। रोपाई हेतु गन्ने की ऊपरी दो-तिहाई भाग जो स्वस्थ, रोग एवं कीट-व्याधियों से मुक्त हो साथ हीं जलजमाव वाले क्षेत्रों से न लिया गया हो, का चुनाव करें। बसंत कालीन ईख में सिंचित क्षेत्र के लिए 150 कि.ग्रा. नत्रजन, 85 कि.ग्रा. स्फुर तथा 60 कि.ग्रा. पोटाश प्रति हेक्टर की दर से प्रयोग करें। धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी शुरू की जा सकती है। बरसीम, जई आदि चारा फसलों की कटाई समय-समय पर करके नेत्रजन उर्वरक यूरिया के रूप में उपनिवेशन कर सिंचाई करें।

Image credit: Jansatta

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो

OTHER LATEST STORIES