बीते कुछ दिनों से देश के पूर्वी भागों में लगातार बारिश हो रही है। पूर्वी क्षेत्र के 3 राज्यों बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पिछले 24 से 36 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है। सोमवार की सुबह 8:30 बजे से मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के बीच बिहार के कई इलाकों में भीषण बारिश हुई। इसी दौरान गया में सबसे अधिक 237.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। पटना में 70 और औरंगाबाद में 67 मिलीमीटर वर्षा हुई।
हालांकि इसी दौरान कुछ इलाके ऐसे रहे जहां मध्यम और हल्की वर्षा की गतिविधियां भी देखने को मिलीं। भागलपुर में 14.2 मिलीमीटर जबकि पुर्णिया में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बिहार और इससे सटे भागों पर हो रही बारिश के पीछे कई मौसमी सिस्टम जिम्मेदार हैं। पहला गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र है जबकि दूसरा सिस्टम है बिहार के ऊपर हवाओं में बना चक्रवाती क्षेत्र। इसके अलावा मॉनसून की अक्षीय रेखा। भी प्रभावित कर रही है।
मॉनसून ट्रफ पश्चिम में हिमालय के तराई क्षेत्रों में बनी हुई है जबकि इसका पूर्वी सिरा गोरखपुर, गया और निम्न दबाव के बीच से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन्हीं सिस्टमों के चलते बिहार में भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के बावजूद बिहार सामान्य मॉनसूनी बारिश के संदर्भ में 18 प्रतिशत पीछे है। हालांकि अगले 2 दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है जिससे इस कमी के पूरा होने की संभावना पैदा हुई है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वी भारत पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा जिसके चलते बिहार में अगले 24 से 48 घंटों तक कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।