स्काइमेट के द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक ही बिहार में बारिश में बढ़ोत्तरी हुई है। पटना और भागलपुर समेत बिहार के अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश देखने को मिली है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र है जो कि जल्द ही चिन्हित निम्न दबाव का क्षेत्र बन जायेगा। इसके बाद यह सिस्टम पश्चिमी-उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ जायेगा। वहीं इस सिस्टम से होकर गुजरने वाली ट्रफ रेखा उत्तरी दिशा की ओर बढ़ जाएगी। इन मौसमी सिस्टम की हलचलों के कारण अगले 36 से 48 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।
इस दौरान पश्चिमी चम्पारण, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, खगरिया, पूर्णिया और माधेपुर समेत बिहार के उत्तरी और निचले इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश से कुछ स्थानों में बाढ़ जैसी स्थितियां भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा नेपाल के भी निचले इलाकों में बारिश में वृद्धि होने की संभावना है। इन इलाकों की लगभग सभी नदियां नेपाल से बिहार की ओर बहती हैं। ऐसे में कोसी, करचा और बागमती जैसी नदियों के स्तर में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे अधिकांश इलाकों में बाढ़ जैसी हालात बन सकते हैं।
स्काइमेट द्वारा अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों के लिए ऐसी गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की गयी है।
Also Read In English: Flood like situation likely over Bihar as very heavy rains forecast
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 14 जुलाई तक यहां मूसलाधार बारिश जबकि 15 या 16 जुलाई तक कुछ कम तीव्रता के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार हैं।
Image Credit: Youtube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।