बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति आ गई है। इससे पहले यानि 5 जुलाई तक बिहार में बारिश की कमी लगभग 45 प्रतिशत की थी। वहीं 15 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बारिश का स्तर सामान्य से 17 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है।
अब तक 46 लोगों की मौत
बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है, इसकी वजह से अब तक बिहार में 46 लोगों की मौत की खबर है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, सोमवार की शाम तक बाढ़ से हुई मौत का आंकड़ा 35 था जो मंगलवार की सुबह तक बढ़कर 46 तक जा पहुंचा है। बता दें कि, बिहार के कुल 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग इसकी वजह से घर छोड़कर जहां-तहां शरण लिए हुए हैं।
बिहार में आगे कैसा रहेगा मौसम
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी तथा कुछ स्थानों पर मौसम पूरी तरह शुष्क हो जायेगा। हालांकि, इन दिनों भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मूसलाधार बारिश से राहत तथा मौसम शुष्क हो जाने की वजह से बचाव और राहत कार्य में जुटी तमाम एजेंसियों के साथ राज्य प्रशासन को भी काम करने में मदद मिलेगी।
कौन-कौन से स्थान हुए हैं ज्यादा प्रभावित
राज्य के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, सुपौल और किशनगंज के हिस्से बाढ़ की वजह से मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। इन क्षेत्रों के आसपास से गुजरने वाली कोसी, बागमती और गंडक जैसी नदियां इस समय उफान पर है।
क्या कहता है आंकड़ा
1 जून से 15 जुलाई के बीच बिहार के सीवान में 123 प्रतिशत अधिकता के साथ 700 मिमी बारिश, गोपालगंज में 106 प्रतिशत अधिकता के साथ 658 मिमी पश्चिमी चम्पारण में 68 प्रतिशत अधिकता के साथ 722 मिमी बारिश और दरभंगा में 53 प्रतिशत की अधिकता के साथ 447 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
Image credit:The Financial express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।