[Hindi] बिहार में बाढ़ ने ली 46 लोगों की जान, बाढ़ से राहत नहीं लेकिन थोड़ी कम हो जाएगी बारिश

July 16, 2019 6:10 PM|

बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति आ गई है। इससे पहले यानि 5 जुलाई तक बिहार में बारिश की कमी लगभग 45 प्रतिशत की थी। वहीं 15 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बारिश का स्तर सामान्य से 17 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है।

अब तक 46 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ का कहरलगातार जारी है, इसकी वजह से अब तक बिहार में 46 लोगों की मौत की खबर है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, सोमवार की शाम तक बाढ़ से हुई मौत का आंकड़ा 35 था जो मंगलवार की सुबह तक बढ़कर 46 तक जा पहुंचा है। बता दें कि, बिहार के कुल 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग इसकी वजह से घर छोड़कर जहां-तहां शरण लिए हुए हैं।

बिहार में आगे कैसा रहेगा मौसम

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार के कुछ हिस्सों मेंअगले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगीतथा कुछ स्थानों पर मौसम पूरी तरह शुष्क हो जायेगा। हालांकि, इन दिनों भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मूसलाधार बारिश से राहत तथा मौसम शुष्क हो जाने की वजह से बचाव और राहत कार्य में जुटी तमाम एजेंसियों के साथ राज्य प्रशासन को भी काम करने में मदद मिलेगी।

कौन-कौन से स्थान हुए हैं ज्यादा प्रभावित

राज्य के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, अररिया,दरभंगा, सुपौल और किशनगंज के हिस्से बाढ़ की वजह से मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। इन क्षेत्रों के आसपास से गुजरने वाली कोसी, बागमती और गंडक जैसी नदियां इस समय उफान पर है।

क्या कहता है आंकड़ा

1 जून से 15 जुलाई के बीच बिहार के सीवान में 123 प्रतिशत अधिकता के साथ 700 मिमी बारिश, गोपालगंज में 106 प्रतिशत अधिकता के साथ 658 मिमी पश्चिमी चम्पारण में 68 प्रतिशत अधिकता के साथ 722 मिमी बारिश और दरभंगा में 53 प्रतिशत की अधिकता के साथ 447 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Image credit:The Financial express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: