Skymet weather

[Hindi] 8वां बिहार दिवस: स्काइमेट ने बताए आपदा से बचने के तरीके

March 23, 2017 12:27 PM |

Bihar Diwasतीन दिवसीय बिहार दिवस का उत्सव 22 मार्च को शुरू हुआ। इस अवसर पर स्काइमेट वेदर सेर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने मौसमी घटनाओं से बचाव के तरीके लोगों को बताए। बिहार सरकार के अनुरोध पर स्काइमेट ने आयोजन स्थल पर एक स्टाल लगाकर लोगों के बीच मौसमी घटनाओं से जुड़ी अनेक भ्रांतियों को दूर किया और खराब मौसम की स्थिति में बचाव कैसे करें इसके उपाय भी बताए।

Bihar Diwas 600_2

मार्च से मई का महीना प्री-मॉनसून सीजन का होता है। प्री-मॉनसून सीजन में गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने जैसी मौसमी घटनाएँ बढ़ जाती हैं। बीते कुछ वर्षों से बिहार सहित पूर्वी भारत के राज्यों में आकाशीय बिजली के चलते होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है। आकाशीय बिजली का शिकार होने से बचने के उपाय पर स्काइमेट कंपनी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर स्काइमेट ने लोगों को राज्य में मौसम संबंधी चुनौतियों से निपटने के वैज्ञानिक तरीके बताए।

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर स्काइमेट की स्टॉल पर आकाशीय बिजली या अन्य मौसमी घटनाओं के दौरान बचाव के उपायों से जुड़ी जानकारी लेते हुए। Bihar diwas_SDMA Minister_600

 

बिजली गिरने की घटनाओं से ना सिर्फ इंसान बे-मौत मारे जाते हैं बल्कि जानवर भी जान गँवाते हैं। अप्रैल और मई महीने के दौरान बिहार के अलावा पूर्वी भारत के झारखंड, आंतरिक ओड़ीशा और पश्चिम बंगाल में भी मौसम काफी चुनौती पूर्ण होता है। यह दौर काल बैसाखी का दौर होता है जब तूफानी हवाएँ चलती हैं, गरज और बारिश के साथ बिजली गिरने का सबसे अधिक खतरा इसी समय होता है।

8वें बिहार दिवस का शुभारंभ कल शाम को पटना के गांधी मैदान में हुआ। उद्घाटन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया। 8वें बिहार दिवस की धीम है नशा मुक्ति। बिहार दिवस का समापन राज्यपाल रामनाथ कोविन्द के समापन भाषण के साथ 24 मार्च की शाम को होगा।

बिहार के लिए मौसम पूर्वानुमान

बिहार में बीते कुछ दिनों के साफ मौसम के बाद एक बार फिर से यहाँ मौसम करवट लेने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के ऊपर हवाओं में एक चक्रवाती सिस्टम देखा जा सकता है। इसके प्रभाव से पटना सहित राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों विशेषकर सुपौल, अररिया, दरभंगा, मधुबनी और पुर्णिया में बादल देखे छने के आसार हैं। इन भागों में आज दोपहर बाद या शाम के समय कहीं-कहीं बादलों की गर्जना होने, धूल भरी आँधी चलने और हल्की वर्षा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try