[HINDI] चक्रवाती तूफान फानी बिहार-झारखण्ड को भी नहीं करेगा निराश

May 1, 2019 7:20 PM | Skymet Weather Team

 

बिहार-झारखण्ड के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से बढे हुए तापमान के कारण गर्मी देखने को मिल रही है। चक्रवाती तूफान फानी का असर इन राज्यों में भी दिखने की उम्मीद है। जिसके बाद इन राज्यों में थोड़ी-बहुत बारिश की संभावना है । जो की यहां के लोगों को बढ़ती गर्मी से मामूली राहत दिला सकती है।

अगर आज यानी 1 मई के तापमान की बात करें तो बिहार के अधिकांश शहरों का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। यहां के इलाकों में राजस्थान से आ रही पश्चिमी हवाएँ  प्रभावी हैं जिसके कारण तापमान में यह बढ़त देखी गयी है। वहीं झारखण्ड में इस समय तापमान 40-38 डिग्री के बीच बना हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ओडिशा के तटीय भागों पर भीषण चक्रवाती तूफ़ान फानी 2 मई को दस्तक देने के साथ ही बिहार में दक्षिण से आ रही नम हवाएं भी प्रभावी जो जाएगी। जिससे यहां के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश के रूप में इसका मामूली प्रभाव देखने को मिल सकता है।

इसके बाद 3 मई को यहां के दूरस्थ पश्चिमी भागों में भी हल्की बारिश दिखने के आसार हैं। वहीं 4 मई को बिहार के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश के रूप में फानी तूफ़ान का प्रभाव दिखने की संभावना है।

वहीं दूसरी ओर झारखंड की बात करें तो, 2 मई को यहां के बोकारो, चाइबासा और डाल्टनगंज में तेज़ हवाओं और आसमान में बादल छाये रहने के साथ तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में भी तेज़ गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

हालांकि 3 और 4 मई को राज्य के ज़्यादातर  हिस्सों में गरज के साथ बारिश की छिटपुट गतिविधियां होने की संभावना है।

बारिश की इन हलचलों से इन राज्यों के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बावजूद लोगों को लम्बे समय तक गर्मी से कोई विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 4 मई के बाद इन दोनों राज्यों से चक्रवाती तूफ़ान फानी के प्रभाव में कमी दिखने की संभावना है। इसके बावजूद एक-दो स्थानों पर छिटपुट बारिश जारी रह सकती है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES