[Hindi] मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम में जारी रहेगी मध्यम से भारी बारिश

September 10, 2019 2:18 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश में मानसून के मौसम में लगभग हर साल बाढ़ का कहर देखा जाता है। लगातार हुई मॉनसून बारिश के बावजूद, पूर्वी मध्य प्रदेश में केवल आठ प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड है। दूसरी ओर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 38 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिले जिनमें खासकर बालाघर, रीवा, कटनी और पन्ना में अभी भी बारिश की कमी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई है। उस दौरान, खंडवा में 118 मिमी की मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सीधी में 58 मिमी, धार में 43 मिमी और भोपाल में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही, भोपाल, इंदौर, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, रतलाम और नीमच में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

उम्मीद है कि कल यानि 11 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी। उस दौरान उत्तरी जिलों में खासकर ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी के हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

आपको बता दें कि, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दवाब क्षेत्र के साथ विंड-शीयर ज़ोन भी विकसित है जो 22 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण आगामी बारिश देखी जाएगी।

इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि राज्य में रुक-रुक कर लेकिन फिर भी अगले कुछ दिनों तक राज्य में मध्यम बारिश जारी रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में यह मॉनसून सीज़न सामान्य से अधिक बारिश के साथ समाप्त हो सकता है।

Also, Read In English: Madhya Pradesh Rains: Moderate to heavy rains in Bhopal, Indore, Ujjain and Ratlam for next 24 hrs

मध्य प्रदेश के लिए मौसम चेतावनी

राज्य के आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन तथा विदिशा के हिस्सों में अगले 4-6 घंटों के दौरान गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES