जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों में बना पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया है जिसके चलते राज्य के पहाड़ी भागों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मौसम साफ हो गया है। वैष्णो देवी धाम में भी इस सप्ताह के आखिर तक साफ और शुष्क मौसम की संभावना है। अनुकूल मौसम के बीच वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को इस सप्ताह मौसम किसी भी संदर्भ में परेशान नहीं करेगा बल्कि यह पर्यटकों के लिए अनुकूल रहेगा।
वैष्णो देवी धाम में इससे पहले से ही मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ बादल दिखाई दे रहे थे, जो पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकल जाने के बाद साफ हो गए हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार तक पश्चिम से कोई मौसमी सिस्टम उत्तर भारत के राज्यों की तरफ आता दिखाई नहीं दे रहा है। इसके चलते कटरा सहित भवन का मौसम साफ और सुहावना रहेगा।
[yuzo_related]
कटरा में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने के बाद ठंडी हवाएँ चलेंगी जिससे रात के अलावा दिन में भी शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। तापमान में गिरावट भी होगी। हालांकि सुबह और रात में सर्दी भले ही आपको परेशान करे लेकिन दिन में चमकती धूप के साथ मौसम सुहावना होगा। भवन पर पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिससे यहाँ कड़ाके की ठंड होगी।
देश भर में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
भवन पर सर्दी कड़ाके की भले ही होगी लेकिन माता के दर्शन की मनसा से चढ़ाई करने वालों के लिए यह सर्दी गर्मी में बदल जाएगी और मौसम का भी पूरा साथ मिलेगा। मौसम के शांत होने के चलते ट्रेन या सड़क मार्ग में भी कोई व्यवधान नहीं होगा। एक सावधानी आपको रखनी होगी कि पर्याप्त गर्म कपड़े लेकर निकलें ताकि कड़ाके की ठंड की मार आसानी से झेल जाएँ और जय माता दी कहते जाएँ भी और आयें भी।
Image credit: Vaishno Devi Shrine Board
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।