[Hindi] 132 मिमी के साथ, बरेली में एक दशक में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज; आगे और होगी बारिश

August 3, 2018 6:46 PM | Skymet Weather Team

गुरुवार का दिन बरेली के लिए मानसूनी बारिश के लिहाज से यादगार कहा जा सकता है। यहां 132.3 मिमी की मूसलाधार बारिश हुयी, जो पिछले एक दशक में दूसरी सर्वाधिक वर्षा है। वास्तव में, बरेली में अगस्त की शुरुआत ही बारिश के साथ हुयी और पिछले तीन दिनों से यहां अच्छी बारिश हो रही है।

इन्हे सम्मिलित करते हुये, शहर में अब तक महज़ तीन दिनों के भीतर कुल 299 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि यहां पूरे महीने में सामान्यतया, 319. 9 मिमी बारिश होती है। वास्तव में, पिछले दस दिनों से शहर में, मध्यम से भारी बारिश हो रही है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, जुलाई के दूसरे सप्ताह तक शहर में मौसम गभग सूखा था और कभी-कभी थोड़ी बहुत बरसात हो रही थी। हालांकि 22 जुलाई के बाद बारिश ने रफ़्तार पकड़ी और तब से, शहर में बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा। लगभग हर दिन, कभी बूंदा बांदी, तो कभी सामान्य बारिश दर्ज की गयी।

दरअसल उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जिसकी वजह से हालिया दिनों बारिश हुयी थी। मानसून की अक्षीय रेखा ने भी शहर में बारिश की गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वर्तमान में, मानसून की अक्षीय रेखा बरेली से होकर गुजर रही है और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। इसके चलते, अगले 24 घंटों के दौरान बरेली और आस-पास के इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहेगी। उसके बाद, बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी क्योंकि मानसून की अक्षीय रेखा, बरेली के आसपास, उत्तर या दक्षिण की तरफ परिवर्तित हो जायेगी।

हालांकि, मौसम पूरी तरह सूखा नहीं रहेगा और कम से कम अगले दस दिनों तक सूखे की उम्मीद नहीं है। इसलिए कहा जा सकता है की बारिश का दौर अभी बाकी है। आगामी दिनों होने वाली बारिश की वजह से शहर, अपनी औसत मासिक वर्षा को पार करने के कगार पर है।

Image Credit:  India TV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES