Skymet weather

[Hindi] पहाड़ों पर हिमस्खलन की आशंका; कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में 19-20 मार्च को बर्फबारी के आसार

March 17, 2019 8:24 PM |

Avalanche In Himachal--OutlookIndia 600उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बीते 48 घंटों में बारिश की गतिविधियां काफी कम हुई हैं। बर्फबारी भी बंद हो गई है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है। हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास से गुजर रहा है, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के भागों में आंशिक तौर पर बादल दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि पहाड़ी इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या हल्का हिमपात देखने को मिल सकता है।

हालांकि 18 मार्च की दोपहर के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और तेज धूप देखने को मिलेगी। जिसके कारण कश्मीर और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में, जहां बीते दिनों भारी हिमपात हुआ था, उन भागों मेंहिमस्खलन की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। क्योंकि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, जमीन की सतह गर्म होती है और जमीन पर पड़ी बर्फ नीचे से निकलने लगती है।इसके कारण बर्फ की मोटी-मोटी परतें फिसलकर नीचे गिरती हैं।

Read this in English: Srinagar, Jammu, Manali, Shimla, Nainital to witness rain and snow from March 19

इस बीच स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च को फिर से उत्तर के पहाड़ी राज्यों को प्रभावित करेगा। जिसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 मार्च को हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है।कुछ भागों में बर्फबारी भी होने की संभावना है। यानी होली के 1 दिन पहले तक अगर आप एक पर्यटक के तौर पर पहाड़ों का रुख करते हैं, तो पहलगाम, कोकरनाग, स्पीति,कुल्लू, मनाली, किन्नौर, शिमलाऔर उत्तरकाशी में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

दूसरी ओर जम्मू, उधमपुर, बिलासपुर, देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चमोली जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बारिश का नजारा मिल सकता है। इसके पश्चात 21 मार्च से फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा और आसमान साफ हो जाएगा। तेज धूप निकलेगी और रात के तापमान में गिरावट आएगी।यानि होली के दिन तीनों पहाड़ी राज्यों में सुबह और रात में अच्छी सर्दी पड़ेगी।जबकि दिन में मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

Image credit: Outlook India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try