Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में अगस्त में औसत के करीब है बारिश

August 25, 2015 1:57 PM |

delhi PCदेश के कुछ भागों में जहां बारिश की कमी है वहीं राजधानी में अच्छी बारिश हुई है। दिल्ली में जुलाई में मासिक औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। जून में भी राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी वर्षा देखने को मिली। जहां तक अगस्त की बात है तो यहाँ के पालम मौसम केंद्र में पहले ही सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। सफदरजंग मौसम केंद्र ने भी औसत के करीब वर्षा रिकॉर्ड कर ली है।

रविवार की रात तक बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिली। इसी दौरान शहर के कुछ भागों में भारी मॉनसूनी बौछारें भी दर्ज की गईं। बारिश की यह गतिविधियां जम्मू कश्मीर पर बने पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरवर्ती हुई मॉनसून की अक्षीय रेखा के चलते हुईं।

दिल्ली सहित देश के उत्तरी भागों में हाल के वर्षों के बारिश के आंकड़े यह दिखाते हैं कि मॉनसून के प्रदर्शन पर अल नीनो का असर निश्चित तौर पर पड़ा है। हाल में 4 वर्षों 2002, 2004, 2009 और 2014 में अल नीनो देखा गया। वर्ष 2015 भी अल नीनों वर्ष है।

सफदरजंग मौसम केंद्र द्वारा अल नीनों वर्षों में अगस्त में रिकॉर्ड किए गए बारिश के आंकड़े निम्नलिखित हैं:

वर्ष 2002 में 115 मिमी, 2004 में 271 मिमी, 2009 में 217 मिमी और 2014 में 139 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगस्त माह में सफदरजंग में औसतन 253.4 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। इस वर्ष अगस्त में अब तक राजधानी के सफदरजंग मौसम केंद्र ने 194.5 मिमी बारिश दर्ज कर ली है। अतः यह कहा जा सकता है कि अन्य अल नीनो वर्षों की तुलना में 2015 के अगस्त में सफदरजंग में ठीक ठाक बारिश हो गई है।

अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा लेकिन छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। अगले 2-3 दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। संभावित वर्षा के इस नए दौर से उम्मीद है कि 253.4 मिमी का औसत बारिश का आंकड़ा हासिल हो सकता है।

स्काइमेट के अनुसार दिल्ली में अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। जिससे दोपहर में खिली धूप के चलते हल्की गर्मी महसूस की जाएगी। हालांकि इस गर्मी को पश्चिमी हवा से कुछ मात मिलेगी। दिल्ली वालों की सुबह और शाम अगले कुछ दिनों के दौरान बेहद खुशनुमा बनी रहेगी, क्योंकि हवा में नमी कम है और उमस नहीं है।

Image credit: The Hindu

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try